USB Type-C: लैपटॉप, फोन, टैबलेट अब एक ही चार्जर से होगा चार्ज, जानें कैसी है डिवाइस

 
USB Type-C: लैपटॉप, फोन, टैबलेट अब एक ही चार्जर से होगा चार्ज, जानें कैसी है डिवाइस

USB Type-C: जब कहीं बाहर जाना होता है तो हर गैजेट का चार्जर अलग-अलग रखने का झंझट काफी परेशान करता है. मगर अब इस झंझट का समाधान भारत में जल्द ही आने वाला है.

स्मार्ट जमाने में अब एक ऐसी स्मार्ट डिवाइस आने वाली है जो कॉमन चार्जर के रूप में काम करेगा. USB Type-C चार्जर से अब आप अपना लैपटॉप, मोबाइल और दूसरे गैजेट्स भी चार्ज कर सकते हैं. कंपनियों में आपसी सहमति की बात सामने आई है और अगर ऐसा होता है तो आपको अलग-अलग चार्जर कैरी करने के झंझट से छुटकारा मिल सकता है.

कैसा होगा USB Type-C का मल्टी-चार्जर?

भारत में अगर स्मार्ट डिवाइस के लिए सिंगल चार्जर का काम चल जाता है तो लगभग सभी USB Type-C चार्जर हर गैजेट पर काम करने लगेगा. इस मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस बारे में बताया है. उनके मुताबिक, स्टेकहोल्डर्स ने स्मार्ट डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जर की बात पर सहमति जता दी है.

WhatsApp Group Join Now
USB Type-C: लैपटॉप, फोन, टैबलेट अब एक ही चार्जर से होगा चार्ज, जानें कैसी है डिवाइस

इसके बाद ऐसा हो सकता है कि कॉमन चार्जिंग पोर्ट भी मार्केट में आ जाए. सस्ते मोबाइल के लिए पोर्ट अलग हो सकते हैं जिससे ई-वेस्ट भी कम हो सकेगा. ASSOCHAM-EY के मुताबिक, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2021 में भारत ने करीब 5 मिलियन ई-वेस्ट जारी किया था. इसमें चीन और यूएस ही पीछे रहा.

एक बैठक के दौरान ऐसी सहमति बनी है कि स्मार्ट डिवाइस से टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप और नेकबैंड USB Type-C चार्जिंग पोर्ट से चार्ज हो जाएगा. अब ये डिवाइस ऐपल एक्सेप्ट करता है या नहीं इसी पर बातचीत चल रही है. अगर सब कुछ सही रहा तो साल 2023 में इसपर काम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Moto Edge 40 Pro: डैशिंग लुक के साथ आएगा मोटोरोला का नेक्स्ट 5G फ्लैगशिप फोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story