काम की बात: WhatsApp पर चैट को रखना है अगर सुरक्षित, तो इन बातों का रखें ख्याल

 
काम की बात: WhatsApp पर चैट को रखना है अगर सुरक्षित, तो इन बातों का रखें ख्याल

WhatsApp Tips and Trick : जैसे जैसे हमारी जिंदगी में टेक्नोलॉजी आ रही है और हमारी जिंदगी में बहुत कुछ आसान बना रही है. वैसे वैसे कहीं ना कहीं हमारी निजी जानकारियां भी गलत लोगों के हाथों में कभी कभी चली जाती हैं. व्हाट्सऐप उसी टेक्नोलॉजी का एक उदाहरण है जिसे आज हर एक भारतीय के स्मार्टफोन में देखा जा सकता है. इसलिए ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपनी ऑनलाइन सेफ़्टी का ख्याल रखें. आज हम आपके प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातें बताने वाले हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन करें इनेबल

WhatsApp अपने यूज़र्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन फ़ीचर प्रोवाइड करता है। इस फ़ीचर को इनेबल करने के बाद व्हाट्सऐप अकाउंट को इंसेट करने के लिए छह अंकों वाले पिन की ज़रूरत होती है. यह फ़ीचर उस वक़्त बड़े काम का होता है जब फ़ोन या सिम के साथ कोई छेड़छाड़ हो रही हो.

WhatsApp Group Join Now
काम की बात: WhatsApp पर चैट को रखना है अगर सुरक्षित, तो इन बातों का रखें ख्याल
Image credit- Pexels

ग़ैर-जरूरी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करें

आप फ़ोन में आने वाले ग़ैर-जरुरी एसएमएस को ब्लॉक नहीं कर सकते लेकिन व्हाट्सऐप में ऐसे कॉन्टैक्ट ब्लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही, व्हाट्सएप अब यूज़र्स को फोन में आने वाले मैसेज की सत्यता की पुष्टी करने के लिए मैसेज को रिपोर्ट करने का विकल्प देता है. इसके साथ ही वे आपत्तिजनक मैसेज को सरकारी जांच एजेंसी या क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ शेयर कर सकते हैं.

प्राइवेसी का रखें ख्याल

व्हाट्सऐप के डिस्सेपीयरिंग मैसेज के ज़रिए ग्रुप या किसी कॉन्टैक्ट को भेजा मैसेज, फ़ोटो या वीडियो को केवल एक बार देखने के लिए भेजा जा सकता है. इस फ़ीचर्स की मदद से व्हाट्सऐप यूज़र्स प्राइवेसी को मज़बूत कर सकते हैं. इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर यूज़र्स प्रोफ़ाइल फ़ोटो, लास्ट सीन, स्टेटस को कौन देख सकता है या कौन नहीं यह कंट्रोल कर सकते हैं.

ऑनलाइन शेयरिंग में कंट्रोल

टेक्नोलॉजी का दिनोंदिन बढ़ते दखल के बीच यह ज़रूरी हो जाता है कि आपके माता या पिता क्या शेयर कर रहे हैं. हमें अपने बढ़ों लगातार जागरुक करना चाहिए कि वे इंटरनेट पर घर का पता, फ़ोन नंबर, पासवर्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पिन, और बैंक से जुड़ी या अन्य किसी तरह की संवेदनशील जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.

आंख मूंदकर भरोसा न करें

इंटरनेट भ्रमित करने वाली जानकारी, साइबर फ्रॉड क्राइम, धोखाधड़ी से भरा हुआ है. अननोन नंबर से जॉब ऑफ़र, कैश इनाम या टूर ऑफ़र के हज़ारों मैसेज दिनभर वायरल होते हैं. अक्सर ऐसे मैसेज में किसी वेबसाइट का लिंक या वायरस होता है जो यूज़र्स की प्राइवेसी के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में हमें अपने माता-पितो इस बात के लिए जागरुक करना चाहिए कि व्हाट्सऐप पर आने वाले ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें: मात्र 400 रुपए की EMI पर LG दे रहा है फ्रीज खरीदने का मौका, तुरंत ले आएं घर

Tags

Share this story