comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकValentines Week 2023: टेक्नोलॉजी के ज़माने में गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये स्मार्ट गैजेट्स, जानें खासियत

Valentines Week 2023: टेक्नोलॉजी के ज़माने में गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये स्मार्ट गैजेट्स, जानें खासियत

Published Date:

Valentines Week 2023: नए साल में जैसे ही फ़रवरी का महीना आता है वैसे ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. इस मौके पर दोस्त, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और अपनी ख़ुशी का इजहार करते हैं. अभी तक लोग अपने प्रिय दोस्त को नए-नए तरह के गिफ्ट देते थे लेकिन अब जमाना स्मार्ट हो गया है. स्मार्टफोन के जमाने में अब लोग स्मार्ट गैजेट का इस्तेमाल खूब करते हैं. ऐसे आप स्मार्ट गैजेट दे सकते हैं. वेलेंटाइन्स डे पर अपनी लव लाइफ को एक स्मार्ट गैजेट गिफ्ट करने का मन है तो अमेजन पर मिल रहे इन 3 ऑप्शन को जरूर चेक आउट करें.

ये मल्टीयूज गैजेट्स हैं जिनसे एक साथ कई सारे काम हो सकते हैं. अमेजन से ईको शो, ईको स्पीकर या किंडल की डील जरूर देखें. ये स्मार्ट गैजेट्स रूटीन में बेहद यूजफुल हैं और इनसे फोन, टीवी, स्पीकर और कैमरे वाले काम किये जा सकते हैं. इन गैजेट्स की खासियत है कि ये वॉइस कमांड एलेक्सा से चलते हैं.

music Echo Studio
Echo Studio

Valentines Week 2023 में कौन से हैं स्मार्ट गिफ्ट

All new Echo Show with Alexa: इसमें मोशन स्क्रीन है जो यूजर के फेस के मुताबिक घूमती रहती है और फोन या टैबलेट की तरह इसका स्क्रीन अपनी तरफ रोटेट करने की जरूरत नहीं. इसमें 13MP का कैमरा लगा है जिससे आप वीडियो कॉल कर सकते हैं. अपनी लव लाइफ को मल्टी यूज गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो ईको शो से बेस्ट कुछ भी नहीं. ईको शो की कीमत 24,999 रुपये है.

alexa
alexa

Echo Studio with Alexa: ये एलेक्सा से चलने वाला बेहद कॉम्पैक्ट और स्लीक वायरलेस स्पीकर है. इसमें वायरिंग का कोई चक्कर नहीं और साइज में छोटा सा ये स्पीकर पावरफुल साउंड देता है. इस स्पीकर की कीमत 22,999 रुपये है. म्यूजिक लवर पार्टनर के लिये बेस्ट है ईको स्टूडियो स्पीकर जिसमें जब चाहें सिर्फ वॉइस कमांड से अपनी पसंद का गाना, न्यूज, मौसम की की रिपोर्ट कुछ भी कर सकते हैं.

All-new Kindle Paperwhite
All-new Kindle Paperwhite

All-new Kindle Paperwhite: अमेजन पर किंडल के कई वेरियेंट मिल रहे हैं. ये स्पेसिफिकली ऑनलाइन किताबें पढ़ने का डिवाइस है जिसमें आपको पूरे वर्ल्ड की ई बुक्स का कलेक्शन मिल जायेगा. वन ऑफ द बेस्ट गैजेट है किंडल जो पढ़ने लिखने के शौकीनों के लिये है. इसकी कीमत है 13,999 रुपये है. इसकी खासियत एडजस्टेबल लाइट और फॉन्ट हैं जिनको आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Ambrane Powerbank: USB-A और USB-C पोर्ट के साथ आ गया दमदार पॉवरबैंक, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...