Vi Internet Plan: फर्राटेदार स्पीड वाला इंटरनेट अब 20 रूपए से कम में, जानें क्या है ऑफर

 
Vi Internet Plan: फर्राटेदार स्पीड वाला इंटरनेट अब 20 रूपए से कम में, जानें क्या है ऑफर

Vi Internet Plan: इंटरनेट आज के समय में हर किसी की जरुरत बन गई है. जियो और एयरटेल ने भी तमाम प्लान पेश किये हैं लेकिन वोडाफोन आइडिया का सस्ता प्लान लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वोडाफोन आइडिया भारत में काफी अच्छा नेटवर्क देता है. गांव और शहरी इलाके में अच्छे नेटवर्क आते हैं जिससे कालिंग और इंटरनेट के समय कोई दिक्कत महसूस नहीं होती है. कंपनी के पास आपके लिए एक कमाल का प्लान है, जिसमें आपको केवल 19 रुपये में फर्राटेदार स्पीड वाला 4G इंटरनेट मिल जाएगा. आम तौर पर लोगों के घरों में वाईफाई होता है और फोन में इंटरनेट पैक तो जरूर होता है.

अगर आप कहीं बाहर हैं और आपका मोबाइल डेटा खत्म हो जाता है, तो आप किस तरह केवल 19 रुपये में फर्राटेदार स्पीड का इंटरनेट पा सकते हैं. वीआई और भी कई डेटा वाउचर्स देता है, जिनकी कीमत 48 रुपये, 58 रुपये और 98 रुपये है.

Vi Internet Plan के क्या हैं फायदे

वोडाफोन आइडिया के इस 19 रुपये के डेटा वाउचर में 1GB हाई-स्पीड 4G डेटा दिया जाएगा.ये डेटा वाउचर एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इससे आपको जबरदस्त स्पीड वाला 4G इंटरनेट केवल 19 रुपये में मिल जाएगा. वोडाफोन आइडिया भारत में काफी अच्छा नेटवर्क देता है. गांव और शहरी इलाके में अच्छे नेटवर्क आते हैं जिससे कालिंग और इंटरनेट के समय कोई दिक्कत महसूस नहीं होती है.

WhatsApp Group Join Now

वीआई के बाकी डेटा वाउचर्स भी आते हैं जो 58 रुपये के बदले में आपको 21 दिनों के लिए 2GB इंटरनेट दिया जाता है, 58 रुपये के बदले में आप 28 दिनों के लिए 3GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं और 98 रुपये के बदले में कंपनी आपको 21 दिनों के लिए 9GB इंटरनेट देती है. इन प्लान्स में वीआई का 58 रुपये वाला प्लान सबसे ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करता है.

इसे भी पढ़ें: Solar Panel AC: हजारों रूपए के बिजली बिल से पाएं छुटकारा! तुरंत खरीदें सोलर पैनल से चलने वाला एयर कंडीशनर, ये है कीमत

Tags

Share this story