Vi Prepaid Plan: अब मंथली रिचार्ज की टेंशन खत्म, वोडा का छमाही पैक लॉन्च; जानें बेनिफिट्स

 
Vi Prepaid Plan: अब मंथली रिचार्ज की टेंशन खत्म, वोडा का छमाही पैक लॉन्च; जानें बेनिफिट्स

Vi Prepaid Plan: आजकल लोग सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं. बढ़ती महंगाई के चलते लोग छोटा प्लान लेते हैं जो कम दाम में आता है. आपको बता दें वोडाफोन आइडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए छमाही प्लान पेश किया है. यर बहुत सस्ता है और साथ ही आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है. इन दिनों जियो और एयरटेल का तेजी से ट्रेंड चल रहा है इसके पीछे 5G एक बड़ा कारण है. वोडाफोन आइडिया की अभी तक 5G सर्विस नहीं आई है लेकिन बहुत जल्द आने वाली है इसलिए अगर आप सस्ता प्लान लेने की सोच रहे हैं तो फटाफट वोडाफोन में अपना सिम पोर्ट करा सकते हैं.

यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो ज्यादा वेलिडिटी पाना चाहते हैं और डेटा की जरूरत नहीं होती है. यह उस तरह का अनलिमिटेड बेनिफिट प्लान नहीं है, जिसे यूजर्स सब्सक्राइब करते हैं. Vi का 549 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. प्लान की खासियत इसकी वैलिडिटी है.

WhatsApp Group Join Now

Vi Prepaid Plan की क्या है कीमत

इस प्लान की कीमत 549 रुपये है. यह प्लान 180 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ कुल 1GB डेटा मिलता है. अतिरिक्त डेटा पाने के लिए आपको डेटा वाउचर की सदस्यता लेनी होगी. राष्ट्रीय और साथ ही स्थानीय कॉलों पर 2.5 पैसे/सेकेंड की दर से शुल्क लिया जाएगा. प्लान में आपको 549 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा.

Vodafone Idea ने चुपचाप इस प्लान को अपने प्रीपेड ऑफर के वैलिडिटी सेक्शन में जोड़ दिया है. कस्टमर्स जब अपने प्लान में रिचार्ज देखेंगे तो ये अमाउंट का रिचार्ज शो करेगा. यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन प्लान है जो अपने सेकंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: Nokia 105: HD वॉयस कॉल के साथ आ गया क्लासिक कैंडी बार स्टाइल वाला नोकिया फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story