VIP Number: स्पेशल सीक्वेंस वाला नंबर हो सकता है आपका, मिलेगी फ्री डिलीवरी, जानें क्या है तरीका

 
VIP Number: स्पेशल सीक्वेंस वाला नंबर हो सकता है आपका, मिलेगी फ्री डिलीवरी, जानें क्या है तरीका

VIP Number: मोबाइल नंबर ऐसा होना चाहिए जो आपको तुरंत याद हो जाए और बताने में भी आसान हो। अब आप अपने हिसाब से कोई भी नंबर चुन सकते हैं। इस तरह के फोन नंबर्स को याद रखना आसान होता है। क्योंकि ये स्पेशल सीक्वेंस में होते हैं। वोडाफोन आइडिया प्रीपेड और पोस्टपेड कनेक्शन वाले यूजर्स को VIP नंबर उपलब्ध करा रहा है।

कैसे मिलेगा VIP Number

वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को एक सुनहरा अवसर दे रहा है। अगर आप भी अपने हिसाब से कोई भी नंबर चुनना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर चुन सकते हैं। अगर कोई यूजर अपने VIP नंबर को बंद कर देता है या सिम को कैंसिल कर दिया जाता है तो यह नंबर किसी और को जारी हो जाता है। सबसे पहले वोडाफोन आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद New Connection सेक्शन पर क्लिक करें और Fancy Number चुनें। अब पिनकोड और मोबाइल नंबर समेत आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
VIP Number: स्पेशल सीक्वेंस वाला नंबर हो सकता है आपका, मिलेगी फ्री डिलीवरी, जानें क्या है तरीका

आसान स्टेप को फॉलो करते जाइये। इसके बाद यह चुनें कि आप प्रीपेड कनेक्शन चाहते हैं या फिर पोस्टेपड। अब आप जो VIP फैंसी नंबर चाहते हैं उसे सर्च करें। जो भी फ्री नंबर्स होंगे वो आपके सामने उपलब्ध करा दिए जाएंगे। आप फ्री प्रीमियम नंबरों के बीच भी चुनाव कर सकते हैं कि आपको कौन-सा नंबर चाहिए। इसके लिए आपको 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके बाद आपको एड्रेस डालना होगा जहां आपको सिम डिलीवर होगा।

नंबर सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और प्रोसेस पूरा करें। फिर VIP नंबर आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: VI Postpaid Plan: इस ऑफर को हाथ से जाने न दें, ऑनलाइन सिम लेने पर मिलेगा बोनस डेटा, जानें कितने रूपए का होगा प्लान

Tags

Share this story