{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo Flying Smartphone: ड्रोन कैमरा सेटअप के साथ सबको धूल चटाने आ रहा दमदार 5G फोन, जानें फीचर्स

 

Vivo Flying Smartphone: चीन की पॉपुलर मोबाइल कंपनी जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बनाती है इस बार कुछ अलग ही मटेरियल लेकर आ रही है. उस कंपनी का नाम वीवो है जो अपने नए वीवो फ्लाइंग स्मार्टफोन के साथ मार्केट में आ रहा है. इसके अंदर ड्रोन कैमरा सेटअप है, इसका मतलब ये है कि आप अपने फोन में ड्रोन कैमरा फोटो ले सकता है. यह ड्रोन कैमरा मोबाइल के अंदर ही आपको अटैच मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं इसके और फीचर्स.

Vivo Flying Smartphone के फीचर्स क्या हैं

वीवो फ्लाइंग स्मार्टफोन फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ है. मगर इसके फीचर्स के बारे में खबरें बाहर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मोबाइल में एक सबसे बड़ी खासियत ड्रोन कैमरा है जो उड़ने वाला कैमरा सेटअप के साथ आया है जो आपके मोबाइल में कनेक्ट होगा. जब भी आपको ड्रोन की तरह कैमरा इस्तेमाल करना है तो ये फोटोशूट या वीडियो शूट के लिए ये मोबाइल ड्रोन कैमरा का मोड ले सकता है. यह मोबाइल कब मार्केट में आएगा इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये मोबाइल मार्केट में जल्द ही उपलब्ध होगा.

Vivo

खबर ये भी है कि इस मोबाइल में 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 7 प्रोटेक्शन के तौर पर है. इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 898 Plus 5G Mobile Platform चिपसेट का प्रोसेसर लगाया गया है. ये मोबाइल Android 13 पर सपोर्ट करेगा. वीवो स्मार्टफोन कैमरा की बात करें तो 4 कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Solar LED: बिजली फ्री चाहिए? तो बस लगा दें 443 रुपये की ये डिवाइस, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट