{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo Latest 5G Smartphone: लॉन्च हुआ विवो का धांसू स्मार्टफोन, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

 

Vivo Latest 5G Smartphone: ताइवान में डेब्यू करने के बाद Vivo Y52 5G (2022) अब भारत में डेब्यू के लिए तैयार है. Dimensity 700 ने यूरोप में वीवो वाई 52 5जी संचालित किया गया है. यही डिवाइस अब ताइवान में Y52 52 (2022) मॉनविकर के साथ उतारा जाता है. Vivo Latest 5G Smartphone जो लॉन्च हुआ है उसका नाम ही Vivo Y52 5G है जिसमें आपको धांसू फीचर्स मिलते हैं. इसमें कैमरा, शानदार और तगड़ी बैट्री दी जा रही है. तो चलिए आपको इस मोबाइल के फीचर्स बताते हैं.

कैसा है Vivo Latest 5G Smartphone?

Vivo Y52 5G में आपको 6.58 इंच का IPS LSD पैनल दिया गया है. इसमें टियरट्रॉप नॉच दिया गया है. इस मोबाइल में आपको 1080X2408 पिक्सल के साथ फुल एचडी+रिजॉल्यूशन के साथ 96 फीसदी एनटीएससी रंग गैमिट दिया गया है. डिवाइस का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत दिया गया है. इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मोबाइल के दोनों तरफ दिया गया है.Vivo Latest 5G Smartphone के मॉडल का नाम Vivo Y52 5G जिसमें आपको 8 मेगापिक्सर सेल्फी कैमरा मिलता है.

इसके रेयर कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक LED फ्लैश है. फोन एंड्रॉएड 12 ओएस आपको ओएस 12 यूआई के साथ ओवरलेड मिला है. Vivo Y52 5G में आपको डुअल सिम, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi, GPS, NFC, USB-C पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं. मोबाइल में 5, 000mAh बैट्री है. इस मोबाइल की कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच में रखा गया है. अच्छी कीमत में आपको एक बेहतरीन मोबाइल मिल सकता है जिसमें लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Moto G72 Launch: धांसू कैमरे के साथ सबसे सस्ता फोन हुआ लांच, जानें इसकी कीमत और फीचर्स