comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकVivo Smartphone: FHD+ डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरे वाले फोन Y56 ने मारी एंट्री, जानिए फीचर्स

Vivo Smartphone: FHD+ डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरे वाले फोन Y56 ने मारी एंट्री, जानिए फीचर्स

Published Date:

Vivo Smartphone: वीवो ने खास नाइट फोटो और वीडियोग्रॉफी के लिए खास फोन लॉन्च किया है. इसमें शानदार नाइट कैमरा सेटअप के साथ सुपर नाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे रात के अंधेरे में दिन जैसी साफ फोटो और वीडियो को क्लि किया जा सकेगा. वीवो के स्मार्टफोन काफी अच्छे होते हैं, खासतौर पर कैमरा क्वालिटी जबरदस्त होती है. फोन में फेस अनलॉक के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है. बेहतरीन बैकअप के लिए फोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. वीवो ने एक नाइट कैमरा फोन Y56 भारत में लॉन्च किया है, जो शानदार डिजाइन में आता है.

इसमें 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन 2.5D कर्व और एक फ्लैट फ्रेम डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है. वीवो वाई56 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP है, जो सुपर नाइट मोड के साथ आता है. साथ ही 2MP बोकेह कैमरा दिया गया है.

Vivo Y56
Vivo Y56

Vivo Smartphone की क्या है कीमत

स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और उसके रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ऑरेंज शिमर और ब्लैक इंजन में आता है. बता दें कि वीवो वाई56 5जी पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसे Y- सीरीज के तहत 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन को ICICI, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीदने पर 1000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.

Vivo Y56
Vivo Y56

इन धांसू फोन के क्या हैं फ़ीचर्स

फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है. पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वीवो Y56 स्मार्टफोन अल्ट्रा गेमिंग मोड के साथ आता है. वीवो वाई56 कैमरा में सुपर नाइट कैमरा मोड, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, प्रोफेशनल व्यूफाइंडर जैसे मोड्स मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Picture Feature: अब वाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के दौरान आप इस्तेमाल कर सकेंगे दूसरे ऐप, जानिए तरीका

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...