Vivo V21s 5G लॉन्च होते ही छा गया, इसका वीडियो कॉल फीचर है काफी मजेदार, जानें कीमत

 
Vivo V21s 5G लॉन्च होते ही छा गया, इसका वीडियो कॉल फीचर है काफी मजेदार, जानें कीमत

Vivo V21s 5G इन दिनों मार्केट पर छाया है. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर लगा है और ये मोबाइल एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है. वीवो के इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.44 फुल एचडी के साथ आता है जिसमें बेहतरीन ग्लास लगे हैं. इस मोबाइल में 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ चलता है. वीवो V21s 5G कई फीचर्स और कम कीमत के कारण मार्केट में पसंद किया जा रहा है.

कैसा है Vivo V21s 5G?

Vivo V21s 5G में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी आपको मिलेगी. इस फोन की स्क्रीन आपको खूब पसंद आएगी. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है और पिक्सल का रेज्युलेशन 2404x1080 का रखा गया है. अगर कैमरे की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का है जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर पर चलता है.

WhatsApp Group Join Now
Vivo V21s 5G लॉन्च होते ही छा गया, इसका वीडियो कॉल फीचर है काफी मजेदार, जानें कीमत

इस फोन से सेल्फी और वीडियो कॉल काफी अच्छा आता है. Vivo V21s 5G अभी ताइवान में लॉन्च हुआ है लेकिन जल्द ही ये भारत समेत कई देशों में लॉन्च हो सकता है. इस मोबाइल की कीमत NTD 11,490 यानी पूरे 30 हजार रुपये है. इस फोन को आप डार्क ब्लू या काले रंग का मिल जाएगा.

इस मोबाइल में आपको 5000 mAh लंबी बैटरी दी गई है. इसके साथ इस मोबाइल में ब्लूटूथ, डुअल बैंड, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट लगा सकते हैं. वहीं 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा.कंपनी ने इस मोबाइल को बनाने में काफी समय लगाया और ये स्मार्टफोन लंबी बैटरी के साथ मार्केट में जल्द ही आएगा.

इसे भी पढ़ें: Water Heating Rod: बर्फीले पानी को ये हीटिंग रॉड बना देगा गर्म, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story