{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo V25 5G: लांच से एक दिन पहले कीमत का खुलासा, जानें कौन सी जानकारी हुई लीक

 

Vivo V25 5G: वीवो एक नया धांसू स्मार्टफोन लांच करने वाला है। Vivo V25 भारत में 15 सितंबर को लॉन्च होगा। लांच होने से एक दिन पहले इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। आपको बता दें कंपनी ने अगस्त महीने में अपना प्रीमियम फोन Vivo V25 Pro देश में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के नए स्टैंडर्ड वेरियंट Vivo V25 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

https://twitter.com/Vivo_India/status/1570001760357593088?s=20&t=-tFl4jh60uqBTfgpLRt3Nw

Vivo V25 5G स्मार्टफोन की कीमत का क्या हुआ खुलासा

वीवो V25 Pro की तरह इस नए Vivo V25 5G फोन में भी कलर चेंजिंग डिजाइन होगा जो इसे खास बनाएगा। Vivo V25 का फ्रेम डिजाइन फ्लैट एज होगा, जबकि V25 Pro फोन में कर्व्ड फ्रेम है। Vivo V25 में वाटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलेगा। लीक जानकारी के मुताबिक, डिवाइस के बेस वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट को 31,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

वीवो वी25 स्मार्टफोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ FHD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आएगा। ग्राहकों को अब 15 सितम्बर का इन्तजार है। हर फोन में कुछ न कुछ नए फीचर जरूर होते हैं। अब ये देखना है कि लॉन्चिंग के दौरान इस नए स्मार्टफोन में कौन से नए फीचर कंपनी ने ऐड किये हैं।

इसे भी पढ़ें: Big Billion Days: फ्लिपकार्ट पर हर आइटम में धमाकेदार डिस्काउंट, जानें कब शुरू होगी सेल