Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R: दोनों फोन हैं एक से बढ़कर एक, जानें 40 हजार की रेंज में क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?

Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R

Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R: वीवो ने हाल ही में अपने नए कलर चेंजिंग फोन Vivo V27 Pro को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को 3D कर्व्ड स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। फोन 40 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर आता है। इसी कीमत पर OnePlus 11R फोन भी आता है। इसलिए आज हम इस फोन की तुलना वनप्लस 11R से करने जा रहे हैं जो पहले से ही मार्केट में मौजूद है। आइए देखते हैं कौन सा फोन होगा बेस्ट. 

कीमत: Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R:  

Display And Specifications:

कैमरा और बैटरी लाइफ (Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R)

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 बिक्री शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा सैमसंग का ये नया फोन, जानिए कीमत

Exit mobile version