{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R: दोनों फोन हैं एक से बढ़कर एक, जानें 40 हजार की रेंज में क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?

 

Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R: वीवो ने हाल ही में अपने नए कलर चेंजिंग फोन Vivo V27 Pro को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को 3D कर्व्ड स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। फोन 40 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर आता है। इसी कीमत पर OnePlus 11R फोन भी आता है। इसलिए आज हम इस फोन की तुलना वनप्लस 11R से करने जा रहे हैं जो पहले से ही मार्केट में मौजूद है। आइए देखते हैं कौन सा फोन होगा बेस्ट. 

कीमत: Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R:  

  • Vivo V27 Pro मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और  8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है।
  • Oneplus 11R सोनिक ब्लैक और गैलेटिक सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है। 

Display And Specifications:

  • Vivo V27 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रिजॉल्यूशन 2400x 1080 है। फोन में  4nm का मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 
  • Oneplus 11R में 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2772×1240 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स की है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1440 हर्ट्ज हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमोट का सपोर्ट है। Oneplus 11R में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। इसके साथ भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

कैमरा और बैटरी लाइफ (Vivo V27 Pro Vs Oneplus 11R)

  • Vivo V27 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मिलता है।
  • Oneplus 11R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Sony IMX890 सेंसर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Oneplus 11R में 16 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • Vivo V27 Pro में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है। 
  • Oneplus 11R के साथ 5000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो कि 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ भी चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 बिक्री शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा सैमसंग का ये नया फोन, जानिए कीमत