Vivo V27 Series: 12GB रैम के साथ जल्द आने वाला है वीवो का ये धांसू फोन, जानें खूबी

Vivo V27 Series

Vivo V27 Series

Vivo V27 Series: वीवो ने अपनी मार्केट पहले से बना रखी है. जो लोग वीवो का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर लेते हैं वो दोबारा वीवो का ही लेना पसंद करते हैं. फीचर्स की बात करें तो वीवो में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. कंपनी जल्द ही भारत में वी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. मार्च के पहले हफ्ते में वीवो वी सीरीज में दो धांसू फोनों की एंट्री होने वाली है. दोनों मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 12/256GB में आएंगे. इसमें में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट कंपनी देगी। वीवो और ओप्पो के फोन मार्केट में अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं.

वीवो के फोन मार्केट में अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. ग्राहकों को वीवो के वीवो वी27 और वी27प्रो में बेहतरीन फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. दोनों में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल दिया जा सकता है.

Vivo V27 Series के क्या हैं फीचर्स

ग्राहकों को वीवो वी27 और वी27प्रो में बेहतरीन फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. दोनों में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल दिया जा सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा जबकि Vivo v27 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट कंपनी देगी.

Vivo V27 Series

ओपो के स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसके कैमरे की क्वालिटी आपको HD मिलेगी. साथ ही ये बिना हैंग के चलता है. स्टोरेज ऑप्शन के हिसाब से यह कीमत बढ़ भी सकती है. वीवो के बेस मॉडल यानी वीवो वी27 की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है जबकि वीवो वी27 प्रो की कीमत करीब 40,000 रुपये हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Blue Tick Twitter: ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, अब देनी होगी मंथली फीस! जानें क्या है एलन का प्लान

Exit mobile version