{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo V75 5G: एलिगेंट ब्लैक कलर में आया वीवो का ये धांसू फोन, जानें खासियत

 

Vivo V75 5G: वीवो ने नए साल के मौके पर भारत में डिस्काउंट, ऑफर्स और कैशबैक की घोषणा कर दी है. डिस्काउंट के अलावा कंपनी बैंक ऑफर्स भी लेकर आई है. इसमें आपको तगड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. आइये जानते हैं वीवो के स्मार्टफोन में कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

वीवो के स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ और किफायती दाम में आते हैं. दिसंबर के महीने में नए साल के मौके पर कंपनी बढ़िया ऑफर दे रही है. ऑफर में कंपनी के Vivo Y75, Vivo Y35 और Vivo V25 सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं. कंपनी का ये ऑफ़र 31 दिसंबर तक मिलेगा.

Vivo V75 5G में कितना है डिस्काउंट

वीवो V25 को भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया था. यह सर्फिंग ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर जैसे 2 कलर में आता है. इस फोन को ग्राहक ICICI बैंक और SBI बैंक के कार्ड के जरिये खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं.

Vivo Y75

वीवो वी25 प्रो को कंपनी ने इसी साल 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. ग्राहक इस फोन को ICICI बैंक और SBI बैंक कार्ड के जरिए फोन के सभी वेरिएंट पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. यह फोन सेलिंग ब्लू और प्योर ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है.

इसे भी पढ़ें: Twitter New Feature: ट्विटर पर आया नया फीचर, अब ट्वीट का व्यू काउंट दिखेगा सामने! जानें कैसे करेगा काम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट