comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकVivo vs Oneplus: रंग बदलने वाला फोन है बेहतर या OxygenOS 12 वाला स्मार्टफोन, जानें दोनों में कौन है सुपर?

Vivo vs Oneplus: रंग बदलने वाला फोन है बेहतर या OxygenOS 12 वाला स्मार्टफोन, जानें दोनों में कौन है सुपर?

Published Date:

Vivo vs Oneplus: एक बेहतरीन फीचर वाले फोन की अगर आप तलाश कर रहे हैं तो ये तलाश अब यहां ख़त्म होने वाली है. आज हम आपको वीवो और वनप्लस के सबसे दमदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. ये फोन भले ही एक प्राइज रेंज में आते हैं लेकिन दोनों के फीचर्स में आपको काफी अंतर देखने को मिल सकता है. यहां आपको वनप्लस 11R के बारे में बताएंगे वही इसे टक्कर देने वाले वीवो V27 प्रो के फीचर्स के बारे में भी बताएंगे. वनप्लस 11R में 8 व 16 जीबी जबकि वीवो वी27 प्रो में 8 व 12 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं.

वीवो के फोन में आपको रंग बदलने वाला फीचर मिल जाएगा जो काफी स्टाइलिश लगता है. वहीँ वनप्लस में ये फीचर आपको नहीं मिलेगा लेकिन वनप्लस के इस फोन की डिजाइन आपको काफी आकर्षक लगेगी. वीवो वी27 प्रो कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है. दोनों फोन के बेस वेरियंट 40,000 रुपये से कम में आते हैं.

OnePlus 11 5G
OnePlus 11 5G

Vivo vs Oneplus स्मार्टफोन में क्या है अंतर

Display: वनप्लस 11R में 6.74 इंच सुपर फ्लूड AMOLED डिस्प्ले है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. लेकिन स्क्रीन 2K रेजॉलूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है. वीवो वी27 प्रो में 6.78 इंच Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. स्क्रीन FHD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है.

Camera: OnePlus 11R में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2MP मैक्रो सेंसर मिलते हैं. फोन में 16MP फ्रंट कैमरा है. वीवो वी27 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 50MP, 8MP वाइड-ऐंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलते हैं. वीवो ने फोन में ऑरा लाइट फ्लैश दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Vivo V27 Series
Vivo V27 Series

दोनों स्मार्टफोन की क्या है कीमत

Price: वनप्लस 11R के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं 16GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वीवो वी27 प्रो के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 39,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB ऑप्शन का दाम 42,999 रुपये है.

Battery: वनप्लस 11R स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. वीवो वी27 प्रो में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Performance: वनप्लस 11R स्मार्टफोन में 2022 वाला स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है. फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. वनप्लस के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 12 मिलता है. वीवो वी27 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है. हैंडसेट में 8 या 12GB रैम दी गई है. जबकि स्टोरेज के लिए 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है. वीवो के फोन में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Funtouch OS 13 दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Best 5 Smartphone: होली में गिफ्ट करने के लिए धांसू फीचर्स वाले ये हैं टॉप के स्मार्टफोन, जानें खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...