Vivo X80 Series के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा तगड़ा कैमरा और धांसू प्रोसेसर, जानिए खूबियां

 
Vivo X80 Series के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा तगड़ा कैमरा और धांसू प्रोसेसर, जानिए खूबियां

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बीते साल सितंबर में X70 सीरीज को लॉन्च किया था और अब कंपनी अपनी X80 सीरीज पर काम कर रही है. अब अपकमिंग Vivo X80 सीरीज के स्पेसिफिकेशन वीबो पर लीक हो गए हैं. माना जा रहा है कि अपकमिंग X80 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Vivo X80, X80 Pro और X80 Pro+ होंगे. कंपनी के ये अपकमिंग फ्लैगशिप फोन कई सारे धांसू फीचर से लैस होंगे.

Vivo X80 सीरीज स्पेसिफिकेशन

वीबो पर लीक हुए फीचर्स के मुताबिक Vivo X80 में 6.56-इंच का FHD+ एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. जबकि, X80 Pro और X80 Pro+ में 6.78-इंच का FHD+ और QHD+ एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. उम्मीद है कि ये तीनों स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. पावर के लिए Vivo X80 और X80 Pro में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8000 और डायमेंसिटी 9000 चिपसेट मिल सकते हैं. वहीं, X80 Pro+ में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Vivo X80 Series के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा तगड़ा कैमरा और धांसू प्रोसेसर, जानिए खूबियां

कैमरा की बात करें तो, Vivo X80 में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का सेकेंडरी सेंसर और एक 12MP का Sony IMX663 सेंसर मिल सकता है. वहीं X80 Pro स्मार्टफोन में 50MP+50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का Sony IMX663 सेंसर और 50MP का JN1 सेंसर मिल सकता है. Vivo X80 Pro+ में 50MP+48MP सोनी IMX598 प्राइमरी सेंसर, 50MP का JN1 सेंसर और 50MP के साथ 5x ऑप्टिकल जूम वाला JN1 सेंसर मिलेगा.

ये फोन दो रैम ऑप्शन LPDDR4 और LPDDR5 में भी आ सकते हैं. सेल्फी के लिए Vivo X80 और X80 Pro में 44MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है वहीं X80 Pro+ में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. बैटरी की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि X80 में 55W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. वहीं, X80 Pro और X80 Pro+ में 66W की वायर्ड और 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.

यह भी पढें: Trick: अब WhatsApp पर दोस्तों को सबसे पहले करें बर्थडे विश, जानिए यह कमाल तरीका

Tags

Share this story