{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo X90 Pro Plus: लॉन्चिंग से पहले लीक हुए इस 5G फोन के फीचर्स, जानें खूबियां

 

Vivo X90 Pro Plus: वीवो अपने कस्टमर्स के लिए धांसू कैमरे वाला फोन लाने वाली है. वीवो एक्स90 प्रो की काफी कुछ जानकारियां लीक हो चुकी है. इसे मॉडल नंबर V2227A के साथ देखा गया है. इस साल दिसंबर के अंत तक ये फोन डेब्यू कर सकता है.

वीवो एक्स90 प्रो+ स्मार्टफोन में ट्रिपल क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा. वीवो के फैन्स कुछ इसी तरह के फोन की डिमांड कर रहे हैं. ये फोन 5G सपोर्ट में आएगा. इसका लिस्टेड मॉडल भी 12GB RAM पैक करता है.

Vivo X90 Pro Plus के क्या हो सकते हैं फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ये फोन कैमरे के मामले में जबरदस्त है. जिसमें 50MP का सोनी IMX989 सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 50-मेगापिक्सल का 2X टेलीफोटो शूटर और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर होने की बात कही गई है.

इस स्मार्टफोन में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. मॉडल नंबर V2227A वाला एक वीवो स्मार्टफोन अब गीकबेंच डेटाबेस पर सामने आया है और माना जाता है कि ये वीवो एक्स90 प्रो+ का टॉप-ऑफ-द-लाइन है.

लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स में क्या पता चला?

इस ऑक्टा-कोर चिपसेट के बारे में कहा जाता है कि इसकी क्लॉक स्पीड 3.19GHz है. वीवो एक्स90 प्रो+ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 को बूट कर सकता है. इसका लिस्टेड मॉडल भी 12GB RAM पैक करता है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 13 Offer: मच गई लूट! बहुत सस्ते रेट पर बिक रहा आईफोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट