{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo X90 Series: प्रीमियम सेगमेंट के 5G फोन ला रही है वीवो, लॉन्चिंग से पहले बाजार में इसकी चर्चा, जानें खूबियां

 

Vivo X90 Series: फ्लैगशिप फोन लेकर आने वाली वीवो अब बहुत जल्द वीवो X90 सीरीज लाने की तैयारी कर रही है. इसके पहले एक्स 80 सीरीज की लॉन्चिंग की कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है. एक वेबसाइट पर एक्स 90 को लिस्ट देखा गया है. जिसके बाद मार्केट में चर्चा का विषय है.

वीवो X90 मॉडल नंबर V2218 के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है. फोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, स्मार्टफोन को चीन में पेश कर दिया गया था, इसलिए फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी है. आइये जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स.

Vivo X90 Series में क्या हो सकते हैं फीचर्स

इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें OIS और EIS के साथ 50MP IMX866 प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसके साथ 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है. आगे की तरफ 32MP का स्नैपर है. फोन aptX HD, और Hi-Res ऑडियो के लिए सपोर्ट के साथ स्पीकर से लैस है.

vivo

वीवो X90 में HDR10+ के साथ 6.78-इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले और 300Hz टच सैंपलिंग रेट है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिप से लेस है जो 8GB तक रैम के साथ है. वीवो X90 में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,810mAh की बैटरी है.

क्या हो सकती है इस स्मार्टफोन की कीमत?

चीन में, वीवो X90 के वैरियंट 8GB + 128GB की शुरुआती कीमत लगभग 42,400 रुपये है. दूसरी ओर, वीवो X90 प्रो को 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए लगभग 57,200 रुपये है. लाइन मॉडल का शीर्ष 12GB वैरिएंट में भी आता है, जिसे 12GB + 256GB के लिए लगभग 74,400 रुपये रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 11 Lite NE: पहली नजर में दीवाना कर देगा ये 5G फोन, 64MP कैमरे से मिलेगी शानदार फोटो, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट