{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo Y35: 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया वीवो का 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 

Vivo Y35: वीवो अपने कस्टमर्स के लिए 5G स्मार्टफोन लेकर आया है. वीवो Y35 स्मार्टफोन बेहद आकर्षक और फ़ास्ट प्रोसेसिंग वाला है. कंपनी ने वीवो Y35 5G को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी इससे पहले इसी फोन का 4G वर्जन वीवो Y35 भी लॉन्च कर चुकी है.

विवो ने कुछ समय पहले वीवो Y35 को 4जी नेटवर्क के साथ पेश किया था. लेकिन अब कंपनी ने इस फोन का 5G वर्जन वीवो Y35 5G के नाम से लॉन्च कर दिया है. भारत मे लांच होना अभी बाकी है.

Vivo Y35 के क्या हैं फीचर्स

इस फोन की 6.51 इंच की स्क्रीन से HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 1600 × 720 पिक्सल पर रेजलूशन मिलता है. इस फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन के 3 अलग अलग मॉडल पेश किये गए हैं. जिनमें 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं.

vivo

इस धांसू स्मार्टफोन की क्या है कीमत

वीवो के 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत करीब 14,200 रुपये. 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत करीब 16,500 रुपये और तीसरे मॉडल 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत करीब 17,700 रुपये है.

वीवो के 5G फोन का कैसा है कैमरा

इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा मैक्रो कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

इसे भी पढ़ें: Infrared Heater सर्दियों में जोड़ों के दर्द और तन-बदन की ठंड को करे दूर, आज ही घर ले आएं सबसे सस्ता हीटर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट