comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकVivo Y56 5G: वीवो ने 50MP कैमरे वाले धांसू फोन को किया लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo Y56 5G: वीवो ने 50MP कैमरे वाले धांसू फोन को किया लॉन्च, जानिए कीमत

Published Date:

Vivo Y56 5G: वीवो ने अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Y56 लॉन्च कर दिया है. इसमें डुअल कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स हैं. एक बजट सेगमेंट में देखा जाए तो ये फोन फिट बैठता है. स्मार्टफोन में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन (2408 x 1080 पिक्सल) देता है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच है. डिस्प्ले के निचले हिस्से में वाइड चिन है. फोन सात 5G बैंड को सपोर्ट करता है. स्टोरेज यूजेस एक्सटेंडेड रैम 3.0 के साथ रैम मैमोरी को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें प्लास्टिक फ्रेम और बॉडी है.

स्टोरेज यूजेस एक्सटेंडेड रैम 3.0 के साथ रैम मैमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट में बिल्ट-इन मेमोरी 128 जीबी है. स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ कैमरे के लिए पीछे की तरफ दो सर्कुलर कटआउट हैं.

Vivo Y56
Vivo Y56

Vivo Y56 5G की क्या है कीमत

फोन को देशभर के पार्टनर रिटेल स्टोर्स के अलावा वीवो इंडिया से खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स ऑरेंज शिमर और ब्लैक इंजन कलर वेरिएंट में है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन की खरीद पर SBI, कोटक महिंद्रा और ICICI बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.

Vivo Y56
Vivo Y56

इस फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है. दोनों फोन नाइट मोड को सपोर्ट करते हैं. स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर है. ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच OS 13 के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: बेवजह स्पैम मैसेज से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स, जानिए तरीका

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...