{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo Y56: सुपर नाइट कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ वीवो का ये दमदार फोन, जानें कीमत

 

Vivo Y56: वीवो के स्मार्टफोन काफी अच्छे होते हैं, खासतौर पर कैमरा क्वालिटी जबरदस्त होती है. वीवो ने खास नाइट फोटो और वीडियोग्रॉफी के लिए खास फोन लॉन्च किया है. इसमें शानदार नाइट कैमरा सेटअप के साथ सुपर नाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे रात के अंधेरे में दिन जैसी साफ फोटो और वीडियो को क्लि किया जा सकेगा. बेहतरीन बैकअप के लिए फोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. वीवो ने एक नाइट कैमरा फोन Y56 भारत में लॉन्च किया है, जो शानदार डिजाइन में आता है. फोन में फेस अनलॉक के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है.

वीवो वाई56 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP है, जो सुपर नाइट मोड के साथ आता है. साथ ही 2MP बोकेह कैमरा दिया गया है. इसमें 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन 2.5D कर्व और एक फ्लैट फ्रेम डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है.

Vivo Y56

Vivo Y56 की क्या है कीमत

स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. फोन को ICICI, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीदने पर 1000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और उसके रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ऑरेंज शिमर और ब्लैक इंजन में आता है. बता दें कि वीवो वाई56 5जी पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसे Y- सीरीज के तहत 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में पेश किया गया है.

Vivo Y56

इन धांसू फोन के क्या हैं फ़ीचर्स

वीवो वाई56 कैमरा में सुपर नाइट कैमरा मोड, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, प्रोफेशनल व्यूफाइंडर जैसे मोड्स मिलते हैं. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है. पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वीवो Y56 स्मार्टफोन अल्ट्रा गेमिंग मोड के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: Light Bulb With Battery: फ्री लाइट चाहिए तो घर में लगा लीजिये ये इन्वर्टर बल्ब, जानिए खूबी