{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vivo का 50MP वाला ये शानदार 5G स्मार्टफोन मचा रहा है धमाल, हाथों हाथ ले रहे हैं लोग, देखें डिटेल

 

Vivo ने काफी इंतजार के बाद आखिरकार अपने शानदार Vivo V25 5G स्मार्ट फोन को आज 15 सितंबर, 2022 को लॉन्च कर दिया था. ये स्मार्टफोन हालांकि भारत से बाहर पहले ही लॉन्च हो चुका था. इसलिए भारत में Vivo के चाहने वालों को इसका बेसब्री से इंतजार था. आइए आपको बताते हैं इसकी सारी खासियत के बारे में.

Vivo V25 5G Specifications

इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया है. फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Funtouch OS 12 मिलता है.डिस्प्ले: वीवो वी25 में 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है.

वीवो वी25 5जी को गोल्ड, सर्फिंग ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. हैंडसेट के रियर पर Fluorite AG glass मिलता है लेकिन सिर्फ ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट ही धूप पड़ने पर रंग बदलता है.

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ आता है. वीवो का यह नया फोन 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है.फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है.वीवो का यह हैंडसेट 8GB तक एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आता है.
इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है.

दमदार है कैमरा

वीवो वी25 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्ल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं.स्मार्टफोन में ऑटोफोकस फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

कनेक्टिविटी फीचर्स: वीवो वी25 स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम स्लॉट दिए गए हैं. फोन 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत और उपलब्धता

Vivo V25 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.

हैंडसेट को रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल, समेत वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर पर ऑफलाइन प्री-बुक किया जा सकता है. फोन को ICICI बैंक, एसबीआई कार्ड और कोटक बैंक कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत कैशबैक पर प्राप्त किया जा सकता है.हैंडसेट को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल