{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vu Masterpiece Glo QLED Review: बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्ट टीवी, फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट

 

Vu Masterpiece Glo QLED Review: दिग्गज स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी Vu ने हाल ही में भारत में अपनी Masterpiece Glo QLED सीरीज के तहत तीन नए मॉडल लॉन्च किए थे. आज हम आपके लिए इस स्मार्ट टीवी के 55-इंच मॉडल का रिव्यू लेकर आए हैं इस रिव्यू को देखने के बाद आप ये जान पाएंगे कि आपके लिए ये स्मार्ट टीवी कैसा रहेगा. आइए जानते हैं डिटेल रिव्यू..

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Vu Masterpiece Glo TV प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है इस स्मार्ट टीवी में अरमानी गोल्ड एस्थेटिक, बेजल-लेस डिस्प्ले और प्रीमियम एल्युमिनियम अलॉय मेटेरियल के साथ मेटल फ्रेम डिजाइन दिया गया है. Vu की इस स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ 5.0, माइक्रोफोन, Wi-Fi, दो यूएसबी पोर्ट, चार HDMI पोर्ट और HDMI सीईसी पोर्ट दिए गए हैं.

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Vu Masterpiece Glo TV के 55-इंच मॉडल का रेज्योलूशन ( 3840×2160 पिक्सल ) है डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी काफी बढिया है जिसकी वजह से जब भी आप कोई मूवी या वीडियो देखेंगे तो आपको कलर्स बिल्कुल शार्प दिखेंगे. ये डिस्प्ले 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz मोशन रेट और 10-बिट कलर डिप्थ को सपोर्ट करती है साथ ही Vu स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले डॉल्बी वीजन, HDR10+ और HLG कंटेंट को सपोर्ट करता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो डिस्प्ले और क्वालिटी के मामले ये स्मार्ट टीवी काफी शानदार है.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Vu के इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट सपोर्ट और गूगल प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ओएस पर चलता है. Vu Masterpiece Glo TV में कई सारे मोड्स दिए गए हैं जैसे- AI मोड, क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट टीवी में Netflix, अमेजॉन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे इन-बिल्ट ऐप्स दिए गए हैं. फीचर्स के मामले में कंपनी ने इस टीवी में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

पर्फोर्मेंस और साउंड

Vu Masterpiece Glo QLED टीवी में 3GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है साथ ही ये टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है. पर्फोर्मेंस के मामले में ये टीवी काफी स्मूद चलता है. साउंड की बात करें तो Vu Masterpiece Glo स्मार्ट टीवी में 4-मास्टर और एक सब-वुफर के साथ बिल्ट इन 4.1 स्पीकर मिलते हैं जो 100W का साउंड आउटपुट देते हैं. ये स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी डिजिटल, डॉल्बी ऐटमॉस और डॉल्बी डिजिटल+ साउंड को सपोर्ट करता है. आप ब्लूटूथ, eARC, ARC और SPDIF की मदद से किसी बाहरी स्पीकर को भी कनेक्ट कर सकते हैं. साउंड की बात करें तो Vu के इस टीवी का साउंड काफी प्रीमियम और पावरफुल है.

हमारा निर्णय

Vu Masterpiece Glo QLED टीवी के कीमत की बात करें तो इसके 55-इंच मॉडल की कीमत 74,999 रूपये, 65-इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और 75-इंच मॉडल की कीमत 1,79,999 रुपये है. अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो Vu का स्मार्ट टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. ये टीवी डिस्प्ले और डिजाइन के मामले में काफी शानदार है साथ ही साउंड के मामले में भी ये स्मार्ट टीवी काफी बढिया है.

यह भी पढें: Apple Mac Studio डेस्कटॉप कंप्यूटर, 27-इंच Studio Display स्क्रीन हुए लॉन्च , जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत