Walkie Talkie: Free में करनी है बात तो खरीद लें ये डिवाइस! करीब 6 किलोमीटर तक की रेंज में मिलेगा नेटवर्क, जानें डिटेल्स

 
Walkie Talkie: Free में करनी है बात तो खरीद लें ये डिवाइस! करीब 6 किलोमीटर तक की रेंज में मिलेगा नेटवर्क, जानें डिटेल्स

Walkie Talkie: अगर आप फ्री में अपने आस-पास के इलाके में बात करना चाहते हैं तो वॉकी-टॉकी सबसे बढ़िया डिवाइस है. इसकी मदद से आप बिना नेटवर्क की फ़िक्र किए हुए आसानी से एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं. अंडरग्राउंड वाले इलाके में टेलिकॉम कंपनियों ने नेटवर्क बहुत कम आते हैं. ऐसे में ये डिवाइस बहुत काम का है.

नेटवर्क की कमी की वजह से आप कॉल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में मार्केट में मौजूद एक सस्ता डिवाइस आपके बड़े काम आ सकता है. इस डिवाइस की कीमत किसी स्मार्टफोन से भी कम है. ये असल में एक रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करके आप 6 किलोमीटर की रेंज में आसानी से किसी भी शख्स से बातचीत कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

WhatsApp Group Join Now

Walkie Talkie की क्या है कीमत

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं उसका नाम Baofeng BF-888S Walkie Talkie Two Way Radio 16CH 400-470MHZ Long Range WT01 Walkie Talkie है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1,829 रूपए है. इसकी असल कीमत 4,000 रूपए है जिसमें 54% डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये कीमत किसी सस्ते फीचर फोन जितनी या उससे भी कम है.

Walkie Talkie: Free में करनी है बात तो खरीद लें ये डिवाइस! करीब 6 किलोमीटर तक की रेंज में मिलेगा नेटवर्क, जानें डिटेल्स
Walkie Talkie

आप अगर एडवेंचर के शौक़ीन हैं या फिर आपको अपने घर के लिए वॉकी-टॉकी चाहिए तो ये आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करके आप 6 किलोमीटर की रेंज में आसानी से किसी भी शख्स से बातचीत कर सकते हैं. शर्त सिर्फ इतनी है कि बात करने वाले शख्स के पास भी ये वॉकी-टॉकी होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: इतने सस्ते BSNL Prepaid Plan देख Airtel और Jio के उड़े तोते, मात्र 107 रूपए में 84 दिन की वैलिडिटी, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story