Wall Mounted Cooler: घर ले आइए ये कूलर, बेहद कम बिजली बिल पर गर्मियों मे करा देगा सर्दियों का अहसास

 
Wall Mounted Cooler: घर ले आइए ये कूलर, बेहद कम बिजली बिल पर गर्मियों मे करा देगा सर्दियों का अहसास

Wall Mounted Cooler: गर्मी आते ही एसी या फिर कूलर ही लोगों को सहारा होता है जिसकी वजह से इनकी ब्रिकी भी बढ़ जाती है. वहीं अब मार्केट में ऐसा गजब का कूलर (Wall Mounted Cooler)आया है जो कि एसी की तरह दीवार पर फिट हो जाता है. इतना ही नहीं इस कूलर की खासियत ये है कि बिजली भी बहुत खींचता है लेकिन दिखने में यह बिल्कुल एसी जैसा ही लगता है. इस कूलर को लगाते ही आपको कमरे से एकदम शिमला वाली ठंडक महसूस होगी. तो चलिए जानते हैं कि किस कंपनी का है ये कूलर और इसके प्राइस क्या है...

दरअसल, सिमफनी (Symphony) कंपनी ने अपना यह कूलर बाजार में उतारा है, जो कि एसी की तरह दीवार में आराम से फिट हो जाता है. इस कूलर का नाम वॉल माउंटेड कूलर (Wall Mounted Cooler) है जो कि बेहद जबरदस्त कूलिंग करता है. एसी की तरह दिखने वाले इस कूलर में बिजली की खपत भी कम होती है. कंपनी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो से पता चला है कि यह कूलर एक पंखे जितनी खाता है.

Wall Mounted Cooler कूलर के फीचर्स

वहीं अगर इस कूलर के फीचर्स की बात करें तो इसे इस्तेमाल करते समय कमरे के दरवाजे और खिड़की खुले रहें जिससे हवा आती जाती रहे. इस कूलर में पावरफुल डबल ब्लोउर, कूल फ्लो डिसपेंसर और ऑटोमैटिक वर्टिकल स्विंग मिलेंगे, जो कि आपके कमरे को ठंडा करेंगे और पूरे कमरे में उसकी हवा पहुंचेगी. इस कूलर की कैपेसिटी 15 लीटर है ये 57 क्यूबिक मीटर तक के रूम के लिए काफी बेहतर है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा कूलर (Wall Mounted Cooler) में बिजली की खपत की बात करें तो ये 255 वॉट के साथ आता है. वहीं अच्छी बात ये है कि इन्वर्टर पर भी यह आसानी से चल जाता है. इस कूलर में इंटेलिजेंट रिमोट, ऑटो क्लीन फंक्शन, 4वे फिल्टरेशन और वाटर टैंक खाली होने पर अलॉर्म और ऑटोफिल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कूलर की कीमत इसकी कीमत 11,900-13,900 रुपये तक है.

यह भी पढ़ें: Automatic Solar Light लूट लो! पूरे 72% डिस्काउंट के साथ मिल रही ये सोलर लाइट, अब बिजली के बिल को कहें Bye -Bye; जानें खूबी

Tags

Share this story