Wall Room Heater: लो भाई! अब रूम हीटर भी AC की तरह दीवार पर जाएगा टंग! है सस्ता, टिकाऊ और बिजली बचाऊ

 
Wall Room Heater: लो भाई! अब रूम हीटर भी AC की तरह दीवार पर जाएगा टंग! है सस्ता, टिकाऊ और बिजली बचाऊ

Wall Room Heater: सर्दी में हर इंसान खाना, बॉडी और कमरा गर्म रखना चाहता है जिसके लिए रूम हीटर बहुत जरूरी होता है. अगर आपने अभी रूम हीटर नहीं खरीदा है और खरीदने वाले हैं तो आपके लिए बेहतरीन Wall रूम हीटर लेकर आए हैं जिसे आप AC के जैसे दीवारों पर लगा सकते हैं.

ऑनलाइन मार्केट में ट्रेडिंग हीटर है जो एयर कंडीशनर के जैसे वॉल माउंट हो सकता है. इसके साथ ही आपका रूम भी तेजी से गर्म हो सकेगा. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.

कैसा है ये Wall Room Heater

इस प्रोडक्ट का नाम 1500W Infrared Outdoor Electric Space Heater Wall Mounted Waterproof Patio Heater है जो काफी काम का है. इसमें खास बात ये है कि इसे कमरे के अलावा आप आउटडोर में भी लगाया जा सकता है. सर्दियों के मौसम में अगर आप इसके घर की छत पर बैठें और लगाते हैं तो ठंड नहीं लगेगी.

WhatsApp Group Join Now
Wall Room Heater: लो भाई! अब रूम हीटर भी AC की तरह दीवार पर जाएगा टंग! है सस्ता, टिकाऊ और बिजली बचाऊ
Amazon

बिजली का बिल भी आएगा बहुत कम

इसमें खास बात ये होगी इसे आप दीवारों पर भी लगा सकते हैं. ये Wall Room Heater है और ये इंफ्रारेड तकनीक पर बेस्ड है जिससे ज्यादा हीटिंग होगी. इसको लगाने से बिजली का बिल भी कम आएगा.

इस Wall रूम हीटर में 1500W है जो इंफ्रारेड हीटर पर आधारित है. इसकी कीमत 7,651 रुपये है. ये कमरे को जबरदस्त तरीके से गर्म कर देता है और ये ओपन एरिया में कवर किया जा सकता है. इस हीटिंग तकनीक के कारण ही तेजी से गर्म होगा और ये काफी कम कीमत में आपको मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Oppo A78 5G Smartphone: तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरे के साथ आएगा ये स्मार्टफोन, जानें बेहतरीन फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story