Water Purifier: बारिश के मौसम में अक्सर बुखार और डायरिया जैसी बीमारी पनपने लगती हैं. ऐसे में आप डायरेक्ट नल या बोरिंग का पानी पीने से परहेज करें. यह वॉटर प्यूरीफायर कई बेहतरीन फीचर के साथ आ रहे हैं.
यह बहुत ही बढ़िया फीचर वाला वॉटर प्यूरीफायर है. इसमें RO + UV + MTDS का फिल्ट्रेशन भी दिया गया है. यह बोरवेल, टैंकर और म्युनिसिपल वॉटर के फिल्ट्रेशन में भी मददगार हो सकता है.
इस बेहतरीन Water Purifier की क्या है कीमत
Blue Star Cresto RO + UF Water Purifier की ऑनलाइन कीमत 6999 रूपए है. इस वॉटर प्यूरीफायर में 7L का स्टोरेज मिल रहा है. यह पावर, प्यूरीफाइंग और टैंक फुल इंडिकेटर के साथ आ रहा है. साफ़ पानी के लिए यह वॉटर प्यूरीफायर लेटेस्ट फीचर के साथ आ रहे हैं. इन वॉटर प्यूरीफायर में मल्टीपल स्टेज की प्यूरिफिकेशन मिलती है.

इन्हें आप Great Indian Festival सेल से सस्ते में ले सकते हैं. इन वॉटर प्यूरीफायर को वॉल माउंट भी किया जा सकता है. यह टॉप ब्रांड वाला आरओ + यूएफ वॉटर प्यूरीफायर है. इसमें एक्वा टेस्ट बूस्टर भी दिया गया है. जिससे अपनी कड़वा भी नहीं लगता है. यह 2000 ppm टीडीएस के लिए भी सूटेबल माना जाता है.
बजट प्यूरीफायर में आता है Aquaguard
Aquaguard Amaze water purifier सबसे शुद्ध पानी देता है. इसकी कीमत 7999 रूपए है. यह वॉटर प्यूरीफायर काफी टॉप क्वालिटी वाला माना जाता है. इसे यूजर्स ने भी 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है. यह वॉटर प्यूरीफायर टेस्ट इन्हेंसर के साथ आता है. जिससे पानी के गुणों के साथ स्वाद भी बढ़ जाता है.
इसे भी पढ़ें: WiFi Device: वाई-फाई तेज चलाने के लिए लगा लें ये डिवाइस, 5G की तरह चलेगा इंटरनेट, जानें डिटेल्स