{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Waterproof Solar Lamp: इस वॉटरप्रूफ लाइट पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, कौड़ियों के भाव में ले आए घर

 

Waterproof Solar Lamp: सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है. अगर आप फ्री में लाइट की रौशनी चाहते हैं तो आपके लिए सोलर लाइट सबसे बेस्ट है. इस सोलर लाइट को अपने घर पर लगाने के बाद आपको एक भी रुपया बिजली बिल देने की जरूरत नहीं है.

इस सोलर लाइट की मदद से आप अपने घर के कई एरिया में बिजली जला सकते हैं. घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई जगहों पर बिना बिजली के लाइट जला सकते हैं. इस समय सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. यह वॉटरप्रूफ और प्लास्टिक से बनी हुई सोलर लाइट है.

Waterproof Solar Lamp की क्या है कीमत

इस लाइट की खासियत यह है कि अंधेरा होने पर यह अपने आप जल जाएगी. वहीं, सूरज की रोशन मिलने पर यह अपने आप बंद हो जाती है. इसकी कीमत अमेजन पर 880 रुपये है. इस सोलर लाइट का नाम Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है. इसकी असल कीमत 1,180 रूपए है लेकिन इसमें 25 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.

Hardoll Bulb

इसको आप आसानी से अपने घरों में लगा सकते हैं. 6 घंटे चार्ज होने के बाद आप इसे 18 घंटे तक जला सकते हैं. घर की छत, गार्डन, बालकनी समेत कई जगहों पर बिना बिजली के लाइट जला सकते हैं. इस समय सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है.

इसे भी पढ़ें: Hydro Generator: फ्री बिजली पाने के लिए लगा लें ये जुगाड़, 24 घंटे जलेगी लाइट, जानें तरीका