{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Wellberg Power Saver: बिजली है बचाना तो ये डिवाइस जरूर लगाना! बिल की नहीं होगी टेंशन, जानें कुछ टिप्स

 

Wellberg Power Saver: महंगाई के जमाने में हर कोई बचत करना चाहता है. घर के बजट में बिजली का बिल अहम रोल अदा करता है. आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपके बिजली बिल को कम करेगी.

इस समस्या से बचने के लिए कई लोग सोलर पैनल लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन महंगी सोलर प्लेटों की वजह से फिलहाल हर कोई इस विकल्प को अडॉप्ट नहीं कर पा रहा है. आज हम 500 रुपये से भी कम में आने वाली जादुई डिवाइस के बारे में आपको बताते हैं. जिसे लगाने से बिजली बिल केवल आधा रह जाएगा.

Wellberg Power Saver कैसे करता है काम

यह डिवाइस बिजली के उपकरणों को लंबे वक्त तक चलाने में भी मदद करती है. इस डिवाइस का नाम Wellberg Power Saver है. इस उपकरण की कीमत 500 रुपये से भी कम है. इस डिवाइस को अमेजन से खरीदा जा सकता है. कंपनी इन दिनों अपने कंस्यूमर को 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी भी दे रही है.

Wellberg power saver

कैसे इस डिवाइस को करते हैं फिट

आप इसे अपने बिजली मीटर के पास में फिट करवा सकते हैं. इसे लगाने के लिए घर की री-वायरिंग की भी जरूरत नहीं होती और आप इसे मीटर के पास लगे किसी भी सॉकेट में आसानी से फिट करवा सकते हैं. दावा है कि एक बार यह डिवाइस लगने के बाद घर का बिजली बिल करीब 40-50 प्रतिशत तक कम आने लगता है.

इसे भी पढ़ें: Fire Bolt Smartwatch: डिजाइनर लुक में आ गई सबसे सस्ती स्मार्टवॉच! हेल्थ मॉनिटर फीचर्स हैं जबरदस्त, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट