आपके काम की बात! क्या होता है Inverter LED Bulb? कैसे करता है काम और कौन सा है आपके लिए बेस्ट?

 
आपके काम की बात! क्या होता है Inverter LED Bulb? कैसे करता है काम और कौन सा है आपके लिए बेस्ट?

Inverter LED Bulb: हर घर में लाइट जाना एक आम बात है. कुछ लोग घर में इन्वर्टर लगाते हैं जो काफी महंगे होते हैं. हर किसी का बजट इसे अलाउ नहीं करता है. आज हम आपको एक ऐसा एलईडी बल्ब के बारे में बताएंगे जो आपकी बिजली भी बचाएगा और लाइट जाने पर भी जलेगा.

पहले लोग इन्वर्टर रखते थे कि लाइट जाने के बाद इन्वर्टर ऑन हो जाए और बिजली चकाचक आती रहे. इन्वर्टर का पूरा सेटअप काफी महंगा पड़ता है. हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है. ऐसे में LED चार्जिंग बल्ब बाजार में आ गए हैं जो लाइट जाने के 6 घंटे बाद भी मजे की रौशनी देंगे.

Inverter LED Bulb के क्या हैं बेनिफिट्स

इसमें आपको क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है. जब लाइट जाएगी तो ये बल्ब बंद नहीं होंगे. ये बल्ब चार्ज होते हैं जिनकी मदद से करीब 4 से 5 घंटे आसानी से जलते रहते हैं. कंपनी के मुताबिक ये 15 साल तक चल सकता है. ये 85% तक बिजली की बचत करता है और ज्यादा रोशनी भी देता है.

WhatsApp Group Join Now
आपके काम की बात! क्या होता है Inverter LED Bulb? कैसे करता है काम और कौन सा है आपके लिए बेस्ट?
LED Bulb

यह रिचार्जेबल बल्ब 2200 mAH बैटरी के साथ आ रहा है और 4 घंटे तक का बैकअप दे सकता है. इसमें आपको ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिल रहा है. इस एलईडी बल्ब पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है. ये रिचार्ज होते हैं और बिजली कटने के बाद भी रोशनी देते हैं.

इसे भी पढ़ें: Portable Solar Generator: फ्री बिजली चाहिए तो घर में लगा लें सोलर जनरेटर, नहीं आएगा बिजली बिल, जानें खासियत

Tags

Share this story