WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लाया ये कमाल का फीचर, अब स्टेटस अपडेट का अंदाज बदल जाएगा

 
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लाया ये कमाल का फीचर, अब स्टेटस अपडेट का अंदाज बदल जाएगा

दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये फीचर लाती रहती है ताकि यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जा सके. WhatsApp को स्टेटस अपडेट को Undo करने की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. इस फीचर के आने से यूजर्स जब भी WhatsApp स्टेटस अपडेट करेंगे तो उन्हें Undo करने का ऑप्शन मिलेगा. हाल ही में इस फीचर को iOS बीटा ऐप पर देखा गया था लेकिन फिलहाल ये फीचर नॉन-बीटा यूजर्स के लिए नहीं आया है लेकिन उम्मीद है कि Status Undo का ये फीचर जल्द ही सभी यूजर्स को मिलेगा.

हाल ही में आई Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट को Undo करने का फीचर रोल-आउट किया है इस फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट किए गए स्टेटस अपडेट को तुरंत हटा सकेंगे. अभी यूजर्स गलती से या जल्दबाजी में जो स्टेटस अपडेट करते हैं तो उसे हटाने के लिए कठिन प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है लेकिन Status Undo फीचर आ जाने के बाद यूजर्स स्टेटस को Undo की मदद से तुरंत हटा पाएंगे. WhatsApp स्टेटस 24 घंटे तक लाइव रहता है और बाद में ऑटोमैटिक हट जाता है.

WhatsApp Group Join Now

फिलहाल WhatsApp स्टेटस Undo फीचर iOS बीटा यूजर्स के लिए रोल-आउट किया है इसलिए फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ iOS यूजर्स ही कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iOS यूजर्स को 2.21.240.17 वर्जन बीटा अपडेट करना पङेगा. लेकिन उम्मीद है कि ये फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए आ जाएगा.

WhatsApp फिलहाल ओर भी बहुत सारे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है कंपनी अब स्टीकर्स को जल्दी फॉरवर्ड करने के फीचर पर काम कर रही है WhatsApp ने हाल ही में स्टीकर के बगल में एक शॉर्टकट जोङा है जिससे यूजर्स ज्यादा मेहनत किए बिना स्टीकर्स को फॉरवर्ड कर पाएंगे. ये फीचर आ जाने के बाद यूजर्स शॉटकर्ट पर क्लिक करके अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी को भी भेज सकते हैं. ये फीचर आने के बाद यूजर्स को लंबा प्रोसेस फॉलो नहीं करना होगा.

यह भी पढें: बड़ा झटका: अब Vi के इन प्लान में नहीं मिलेगा OTT का सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story