New WhatsApp Feature: अब सालों पुरानी चैट भी चुटकियों में देख पाएंगे दोबारा, जानें क्या है प्रोसेस

 
New WhatsApp Feature: अब सालों पुरानी चैट भी चुटकियों में देख पाएंगे दोबारा, जानें क्या है प्रोसेस

New WhatsApp Update: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप है। अक्सर पुरानी चैट देखने में काफी परेशानी होती है। किसी से चैट करने से पहले अगर पुरानी चैट को रिकॉल करना हो तो सर्च में जाकर बार-बार टेक्स्ट डालना पड़ता है। अब व्हाट्सअप ने एक ऐसा नया फीचर लाने पर विचार किया है जो बिना किसी झंझट के डायरेक्ट पुरानी चैट खोल सकते हैं।

New WhatsApp Update का ये नया फीचर कैसे काम करेगा

जब कई सारी चैट इकठ्ठा हो जाती हैं तब पुरानी चैट खोजने में काफी वक़्त लगता है। व्हाट्सअप के इस नए फीचर के जरिये आप डायरेक्ट उस दिन की तारीख डालकर चैट देख सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा और साथ ही आसानी से पुरानी चैट खुल जाएगी। फिलहाल कंपनी ने ये फीचर सभी के लिए लांच नहीं किया है, अभी टेस्टिंग मोड में है। जानकारी के मुताबिक ये फीचर सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए आएगा। अगर सबकुछ ठीक रहा फिर ये एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आएगा।

WhatsApp Group Join Now
New WhatsApp Feature: अब सालों पुरानी चैट भी चुटकियों में देख पाएंगे दोबारा, जानें क्या है प्रोसेस

व्हाट्सअप पर होने वाले चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। दिक्कत तब आती है जब पुरानी चैट सर्च करना पड़े। अभी तक व्हाट्सअप में किसी मैसेज को वर्ड, डिजिट या फाइल टाइप के अनुसार सर्च किया जा सकता है। लेकिन, इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास किसी खास डेट में भेजे गए मैसेज को सर्च करने का भी ऑप्शन रहेगा। इसके आने से यूजर्स को काफी मदद मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Google New Feature: अब बार-बार हेलो बोलने की झंझट ख़त्म, गूगल के नए फीचर से मिलेगी क्लियर आवाज, जानें क्या है नया अपडेट

Tags

Share this story