Whatsapp Data Leak: कहीं आपका डेटा चोरी तो नहीं हुआ! जानें चेक करने का तरीका

 
Whatsapp Data Leak: कहीं आपका डेटा चोरी तो नहीं हुआ! जानें चेक करने का तरीका

Whatsapp Data Leak: सोशल मीडिया का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है. एक-दूसरे से जुड़े रहने और अपडेट लेने के लिए लोग व्हाट्सऐप के इस्तेमाल करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 50 करोड़ व्हाट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर बेचे जा रहे हैं. इनमें भारत अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र समेत 84 देशों के यूजर्स शामिल हैं.

हैकर्स इस डेटा को ऑनलाइन बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल फिशिंग अटैक्स में किया जाता है. दावा है कि जिन यूजर्स का डेटा चुराया गया है, उनमें सबसे ज्‍यादा अमेरिकी यूजर्स हैं. पिछले साल भी एक हैकर ने दावा किया था कि उसके पास 50 करोड़ से ज्‍यादा फेसबुक यूजर्स की जानकारी है. इसमें फोन नंबर समेत बाकी डिटेल्‍स शामिल थीं.

WhatsApp Group Join Now

Whatsapp Data Leak की कैसे होगी पुष्टि

अगर आपका डेटा लीक हुआ है तो आप इस तरह चेक कर सकते हैं. वेबसाइट https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ इस लिंक पर क्लिक करके सर्च फील्ड में अपको अपना मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी डालना है. इसके बाद चेक नाऊ (Check Now) पर क्लिक करें. सर्च रिजल्ट दिखाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं. आप उसी पेज पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Whatsapp Data Leak: कहीं आपका डेटा चोरी तो नहीं हुआ! जानें चेक करने का तरीका
whatsapp

अगर आपकी ईमेल आईडी हैक हो गई है, तो अपनी ईमेल-आईडी का पासवर्ड तुरंत बदल लें. हमेशा एक स्ट्रांग पासवर्ड इस्‍तेमाल करना चाहिए, जो 8 लेटर्स से ज्‍यादा का हो और यूनिक कोड और स्‍पेशल कैरेक्‍टर्स के साथ हो. इसके साथ ही अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, जो आपको एसएमएस या ईमेल पर आते हैं.

इसे भी पढ़ें: Dual Screen Smartphone: 9800mAh बैट्री वाले फोन की रूस और ब्राजील में मची लूट! जानें इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story