WhatsApp Hack: हैक हो सकता है आपका व्हाट्सअप अकाउंट! चैट को सेफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

 
WhatsApp Hack: हैक हो सकता है आपका व्हाट्सअप अकाउंट! चैट को सेफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

WhatsApp Hack: आपकी पर्सनल चैट पर है कोई तीसरी नज़र तो सावधान हो जाएं। व्हाट्सअप पर कंपनी ने सेफ्टी के तौर पर सभी फीचर दिए हुए हैं लेकिन फिर भी अगर हैक हो जाए अकाउंट तो क्या करना चाहिए। मैसेज का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होने से चैट का लीक होना असंभव है। एन्क्रिप्टेड चैट करने में सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई और चैट नहीं पढ़ सकता है। इसके बाद भी हैकिंग होने से कैसे बचा जाए, आइये जानते हैं कुछ मजेदार टिप्स।

WhatsApp Hack न हो इसके लिए करें ये सेटिंग्स

वॉट्सऐप फीचर्स में आपने WhatsApp Web और मल्टी डिवाइस सपोर्ट का नाम सुना होगा। ये ऐसे फीचर्स हैं जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन के अलावा भी चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप में व्हाट्सअप वेब चालू करने के बाद लोग इसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं। इस वजह से आपके अकाउंट की सारी जानकारी उसी में सुरक्षित रहती है और कोई भी थर्ड पर्सन उसे आसानी से एक्सेस कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Hack: हैक हो सकता है आपका व्हाट्सअप अकाउंट! चैट को सेफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस फीचर्स की मदद से एक से ज्यादा डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि हर जगह इस फीचर का उपयोग न करें। अगर करते हैं तो काम के बाद तुरंत लॉग आउट भी कर दें जिससे आपकी चैट पूरी तरह सेफ बनी रहेगी।

https://twitter.com/WhatsApp/status/1565378803974676482?s=20&t=22o8CPfwvPDGmuLf0Pc3Kw

इससे बचने के लिए आपको अपने फोन पर व्हाट्सअप में जाकर linked devices ऑप्शन चेक करना होगा। अगर उसमें कहीं और लॉग इन शो कर रहा है तो तुरंत उसे रिमूव कर दें। इसका मतलब की आपका अकाउंट कहीं और भी ओपन है। क्यूआर कोड के माध्यम से दूसरी डिवाइस में आसानी से आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अनजान शख्स को नहीं दिखेगा ऑनलाइन स्टेटस, करना होगा ये आसान काम, जानें क्या है नया फीचर

Tags

Share this story