WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर,अब Disappearing Messages भी कर सकेंगे सेव,जानें डिटेल

 
WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर,अब Disappearing Messages भी कर सकेंगे सेव,जानें डिटेल

WhatsApp update:व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की अनुभव को शानदार बनाने के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाता है. उससे उसकी योजना है कि कैसे वो टेलीग्राम जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप से अपने आप को हमेशा आगे बनाए रखे.और कहीं ना कहीं व्हाट्सऐप इसमें कामयाब भी होता है.

हाल ही आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp अपने Disappearing Message वाले फीचर्स का विस्तार कर रहा है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस आने वाले फीचर के बारे में.

ये है नया फीचर्स

आपको बता दें अब व्हाट्सऐप में Kept Message नाम का एक नया फीचर आने वाला है. WhatsApp के इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी फ्रेंड के किसी भी मैसेज को हमेशा के लिए अपने पास सेव करके रख पाएंगे.

WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर,अब Disappearing Messages भी कर सकेंगे सेव,जानें डिटेल
Image Credit- Pixabay

नहीं होगा गायब Disappearing Message

व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सऐप में Kept Message नाम का एक नया फीचर एड किया जाएगा. इस फीचर को शुरू होने के बाद से लोग किसी जरूरी मैसेज को हमेशा के लिए अपने पास सेव करके रख पाएंगे और वो फिर कभी गायब नहीं होगा.

WhatsApp Group Join Now

अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में होगा. ऐसे में यूजर्स को वहां Kept Message का एक लेबल मिलेगा, जिसके जरिए वो अपने या अपने फ्रेंड के जरूरी मैसेज को हमेशा के लिए सेव कर पाएंगे. इस फीचर को साफ भाषा में समझे तो आप भविष्य में व्हाट्सऐप के Disappearing Message को भी गायब होने से बचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें : आपका WhatsApp हो सकता है बंद, इन स्मार्टफोन पर अब नहीं करेगा काम, देखें पूरी लिस्ट

Tags

Share this story