WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, अब दूसरे फोन या टैब से भी कर पाएंगे खूब चेटिंग, देखें डीटेल्स

 
WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, अब दूसरे फोन या टैब से भी कर पाएंगे खूब चेटिंग, देखें डीटेल्स

WhatsApp update: WhatsApp अपने ग्राहकों के शानदार अनुभव को बनाने के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाता है. उससे उसकी योजना है कि कैसे वो टेलीग्राम जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप से अपने आप को हमेशा आगे बनाए रखे.और कहीं ना कहीं व्हाट्सऐप इसमें कामयाब भी होता है.
अब व्हाट्सऐप एक और धमाकेदार फीचर लेकर के आया है.

ये है नाम

वॉट्सऐप के इस नए फीचर का नाम WhatsApp Multi Device 2.0 है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक अडिशनल फोन या टैबलेट से लिंक कर सकेंगे. वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने अपने ट्विटर हैंडल से दी.

WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर, अब दूसरे फोन या टैब से भी कर पाएंगे खूब चेटिंग, देखें डीटेल्स
Image Credit- Digitnews

अभी टेस्टिंग फेज में है फीचर

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को प्राइमरी फोन के अलावा किसी दूसरे फोन या पैड पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस करने में सहूलियत होगी. वॉट्सऐप का यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है. कंपनी इसे यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी या नहीं इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. यह एक फ्यूचर अपडेट है, जो आ भी सकता है और नहीं भी आ सकता है. यह भी उम्मीद है कि यह फीचर रोलआउट स्टेज तक आते-आते काफी बदल जाए.

WhatsApp Group Join Now

 टाइम की होगी बचत

अभी की बात करें तो यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक फोन या टैब में ही ऐक्सेस कर पाते हैं. इसके अलावा यूजर अपने वॉट्सऐप को किसी एक वेब डिवाइस से भी लिंक कर सकते हैं. अडिशनल मोबाइल या पैड लिंकिंग फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स के टाइम की भी काफी बचत होगी. अभी दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए 6-डिजिट कोड की जरूरत तो पड़ती ही है, साथ ही डेटा और चैट हिस्ट्री को सिंक होने में भी काफी वक्त लग जाता है.

ये भी पढ़ें : 180 रुपए में बिना बिजली और बिना इन्वर्टर घर को करें रोशन, तुरंत खरीदें ये शानदार LED Bulb

Tags

Share this story