24 घंटे बाद डिलीट हो जाएगी आपकी चैट्स, Whatsapp ला रहा नया फीचर

 
24 घंटे बाद डिलीट हो जाएगी आपकी चैट्स, Whatsapp ला रहा नया फीचर

फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप ने पिछले साल सबसे पापुलर डिस-अपेयरिंग मैसेज फीचर लॉन्च किया था. इसमें सात दिन बाद मैसेज अपने आप गायब हो जाने की सुविधा दी गई थी. अब खबर है कि व्‍हाट्सऐप 7 दिन बाद गायब होने वाले मैसेज के फीचर को 24 घंटे बाद ही गायब करने पर काम कर रहा है. यह एंड्राइड (Android), आईओएस (IOS) यहां तक वेब (Web) पर भी काम करेगा. इस नए फीचर के साथ ही व्‍हाट्सऐप अपने कॉम्पिटिटर ऐप्स जैसे टेलीग्राम से मुकाबला करेगा जो यूजर्स को कई विकल्प देता है.

नए फीचर की टेस्टिंग जारी

WABetaInfo वेबसाइट के अनुसार व्हाट्सएप के नए वर्जन में ये खास डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिया जाएगा. फिलहाल व्हाट्सऐप के iOS वर्जन में इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. नया फीचर आने के बाद यूजर्स के पास यह सुविधा रहेगी कि वो डिसअपीयरिंग फीचर को ऑन करें या बंद रहने दें. डिसअपीयरिंग फीचर ऑन करने पर 24 घंटों के बाद व्हाट्सएप मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1386372798143254528?s=20

फोटो भी हो जाएंगे अपने आप गायब

पहले WhatsApp ने सिर्फ ग्रुप्स एडमिन को डिसअपेयरिंग मैसेजस का कंट्रोल दिया था. वहीं हाल ही में आईओएस अपडेट में सभी मेंबर्स जो ग्रुप से जुड़े है उन्हें भी यह राइट दे दिया गया है कि वे डिसअपरेयिंग मैसेज सेटिंग को चेंज कर सके. खबर यह भी है कि WhatsApp यह भी टेस्टिंग कर रहा है कि जिसमें फोटो भी अपने आप गायब हो जाए एंड्राइड और Ios दोनों में.

ये भी पढ़ें: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का भारत को कोविड से निपटने के लिए 135 करोड़ की मदद का एलान

Tags

Share this story