{"vars":{"id": "109282:4689"}}

वाट्सएप ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर! चैटिंग और वीडियो कॉलिंग वालों के लिए है बेहद खास, जानिए डिटेल

 

वाट्सएप (Whatsapp New Feature) ने अपने यूजर्स के लिए आज यानि बृहस्पितवार को एक नया और जबरदस्त फीचर लांच कर दिया है, जो कि कुछ महीनों में ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. वाट्सएप के इस नए फीचर का नाम 'कम्यूनिटीज' है जो कि कई सारे ग्रुपों को एक साथ कनेक्ट करने की क्षमता रखता है. यानि कि अब लोग जल्द ही एक साथ कई सारे ग्रुप के लोगों के साथ चैट और वीडियो कर सकेंगे.

वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के ग्लोबल रोलआउट का ऐलान मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने किया है. इस कम्युनिटीज़ फीचर के जरिए लोग एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे. इसके अलावा इस फीचर के माध्यम से ग्रुप में 1024 यूजर्स के साथ चैटिंग भी की जा सकती है. हालांकि इसके लिए यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

https://twitter.com/WhatsApp/status/1588063471916441600

वॉट्सऐप में शामिल होंगे अब ये नए फीचर

दरअसल, वॉट्सऐप में आज तीन और नए फीचर ने आकर धमाका मचा दिया है, जिसमें इन-चैट पोल क्रिएट करने के अलावा, 32 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग और 1024 यूजर्स के साथ ग्रुप चैट करना शामिल है. इसके अलवा फीचर में इमोजी रिएक्शन, लार्ज फाइल शेयरिंग और ऐडमिन डिलीट जैसी चीजों का भी ग्रुप में इस्तेमाल हो सकेगा.

आपको बता दें कि इस फीचर का सबसे ज्यादा प्रयोग बिजनेस और एजुकेशन से जुड़े लोगों को होगा. इसके अलाव कई सारे दोस्त भी आपस में मिलकर एक साथ बातें कर इंजॉय कर सकते हैं. वहीं इस नए फीचर में यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसे मैदान में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें: एक हजार रुपये से भी कम में घर लाएं ये 4 लाजवाब स्मार्टवाच, जानें डिटेल्स