WhatsApp New Version: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च हुआ व्हाट्सएप का नया अपग्रेडेट वर्जन, जानिए खूबी

whatsapp picture feature

whatsapp picture feature

WhatsApp New Version: मार्क जुकरबर्ग ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नया अपडेटेड वॉट्सऐप ऐप लॉन्च किया है. इस नए फीचर में आप एक साथ 8 लोगों को वीडियो कॉल कर सकेंगे. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि “विंडोज के लिए एक नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप लॉन्च किया जा रहा है. अब आप 8 लोगों के साथ ई2ई एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल और अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं.” वॉट्सऐप के इस नए वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, उदाहरण के लिए यह एक साथ 8 लोगों को वीडियो कॉल पर जुड़ने की परमिशन देता है. इसी प्रकार आप अपने लैपटॉप या पीसी के जरि एक साथ 32 लोगों को ऑडियो कॉल कर सकेंगे.

कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा, “नई मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को पेश करने के बाद से, हमने प्रतिक्रिया सुनी है और तेजी से डिवाइस लिंकिंग और उपकरणों में बेहतर सिंकिंग सहित सुधार किए हैं, साथ ही लिंक पूर्वावलोकन और स्टिकर जैसी नई सुविधाएं भी शामिल हैं.”

WhatsApp New Version में क्या है नया

इस एप्लिकेशन को व्हाट्सएप और विंडोज उपयोगकर्ताओं के लिए परिचित इंटरफेस के साथ बनाया गया है. मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए भी लगातार नए अपडेशन और फीचर्स लॉन्च किए जा रहे हैं. काफी समय से कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में कंपनी का अपग्रेडेड डेस्कटॉप वर्जन यूजर्स को ज्यादा फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.

इस नए फीचर में आप एक साथ 8 लोगों को वीडियो कॉल कर सकेंगे. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि “विंडोज के लिए एक नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप लॉन्च किया जा रहा है. अब आप 8 लोगों के साथ ई2ई एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉल और अधिकतम 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं.”

इसे भी पढ़ें: Vu Smart TV 2023 edition: इसको लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला! थियेटर जैसी क्वालिटी वाला आ गया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

Exit mobile version