Google Messages में अब मिलेगा WhatsApp जैसा धांसू फीचर, जानें क्या है वो

 
Google Messages में अब मिलेगा WhatsApp जैसा धांसू फीचर, जानें क्या है वो

Google Messages पर यूजर्स को जल्द ही व्हाडट्ऐप जैसा फीचर मिलने वाला है. इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसे भी फीचर मिलने वाले हैं जो WhatsApp जैसे होंगे. कुछ ऐसे भी फीचर मिलेंगे जो व्हाट्सऐप पर भी नहीं उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म पर आप मैसेज शेड्यूल करने का विकल्प आपको मिल सकेगा. गूगल Message बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका यूज व्हाट्सऐप जैसा बेहतर बनाने के लिए गूगल निरंतर काम कर रहा है. जो नया फीचर सामने आने वाला है उसके बारे में चलिए आपको बताते हैं.

Google Messages में क्या होगा नया?

गूगल मैसेज अपने एप्लीकेशन में नया फीचर ऐड कराया है. इसके बाद मैसेज करने पर आपको इमोजी के जरिए रिएक्ट करने का मौका मिलेगा. ये एक ऐसा फीचर है आपने जिसे आपने व्हाट्ऐप पर भी नहीं देखा होगा. इसके बाद किसी भेजे मैसेज पर इमोजी पर लोग रिएक्शन सेंड कर सकेंगे. ये फीचर अभी बीटा फेज में चल रहा है जिसे आप स्टेबल वर्जन में देख सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के इस फीचर में यूजर्स को सिर्फ 7 इमोजी का विकल्प मिलेगा. किसी भी मैसेज पर रिएक्शन भेजने के लिए आपको मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना हो सकेगा.

WhatsApp Group Join Now
Google Messages में अब मिलेगा WhatsApp जैसा धांसू फीचर, जानें क्या है वो
Google Messages

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फीचर फिलहाल Google Messages Beta टेस्टर को दिया जा रहा है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. गूगल के मैसेजिंग ऐप पर आपको मैसेज शेड्यूल करने का विकल्प मिल सकेगा. जिसके लिए आपको किसी भी मैसेज को टाइप करने के बाद लॉन्ग प्रेस करने पर रिएक्शन देने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Mobile Hack होने से पहले फोन में दिखने लगते हैं कुछ साइन, जानें हैकिंग से बचने की टिप्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story