WhatsApp Special Feature: आईफोन यूजर्स के लिए Good News, व्हाट्सअप ला रहा नया फीचर, जानें इसके फायदे

 
WhatsApp Special Feature: आईफोन यूजर्स के लिए Good News, व्हाट्सअप ला रहा नया फीचर, जानें इसके फायदे

WhatsApp Special Feature: सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप एक नया फीचर लाने वाला है। ये नया फीचर आईफोन यूजर्स के लिए होगा। WhatsApp में एक नया कैमरा शॉर्टकट फीचर आने वाला है, जिसके माध्यम से यूजर्स कैमरा को बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।

WhatsApp Special Feature से क्या होगा बेनिफिट

मैसेजिंग ऐप के कुछ फीचर ऐसे होते हैं जिन्हें खोजने के लिए काफी अंदर जाना पड़ता है। अगर आप iPhone यूजर हैं तो ये नया फीचर आपके बहुत काम आएगा। WhatsApp में आपके लिए एक नया कैमरा शॉर्टकट फीचर आने वाला है, जिसके माध्यम से यूजर्स कैमरा को बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर लेंगे। अब इसके लिए बार-बार ऐप नही खोलनी पड़ेगी। ये सुविधा फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए आएगी, अगर फीचर सफल रहा तो जल्द एंड्रॉइड यूजर्स को भी मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Special Feature: आईफोन यूजर्स के लिए Good News, व्हाट्सअप ला रहा नया फीचर, जानें इसके फायदे

iPhones में यह कैमरा शॉर्टकट नेवीगेशन बार पर नजर आने वाला है। शॉर्टकट होने से कई फायदे होते हैं। आप कोई भी चीज आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार किसी डॉक्यूमेंट की फोटो लेने के लिए बाहर से कैमरा ओपन करना पड़ता है फिर व्हाट्सअप पर अटैच करके भेजते हैं। अब कैमरे के शॉर्टकट होने से सेंडर को डायरेक्ट डॉक्युमेंट चला जाएगा। इस फीचर से आईफोन यूजर्स को फायदा होगा। आईफोन यूजर्स का इस नए फीचर पर फीडबैक भी बहुत जरुरी है। फीडबैक के आधार कंपनी इस नए फीचर पर आगे काम करेगी। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। इस बार कैमरे के शॉर्टकट का फीचर एक अलग ही पहचान बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: Air Charging Technology: अब हवा में चार्ज हो सकेंगे आपके स्मार्टफोन! जानें कैसी है ये तकनीक

Tags

Share this story