WhatsApp New Feature: इंटरनेट नहीं चल रहा? कोई बात नहीं! अब बिना नेट के चलेगा व्हाट्सऐप, जानें क्या है सेटिंग

 
WhatsApp New Feature: इंटरनेट नहीं चल रहा? कोई बात नहीं! अब बिना नेट के चलेगा व्हाट्सऐप, जानें क्या है सेटिंग

WhatsApp New Feature: अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में छोटी सी सेटिंग करनी होगी. इस सेटिंग से आप आराम से चैट कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने प्रॉक्सी सपोर्ट को लॉन्च किया है. अब प्रॉक्सी सपोर्ट के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के व्हाट्सऐप चला सकेंगे.

व्हाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूजर दुनियाभर के ऑर्गेनाइजेशन्स और वॉलंटियर्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप से कनेक्ट रह पाएंगे. जिस एरिया में इंटरनेट उपलब्ध नहीं है वहां भी लोग व्हाट्सऐप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रॉक्सी के जरिए व्हाट्सऐप से कनेक्ट होने पर पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेंगे. आइये जानते हैं कैसे ये सेटिंग की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp New Feature: इंटरनेट नहीं चल रहा? कोई बात नहीं! अब बिना नेट के चलेगा व्हाट्सऐप, जानें क्या है सेटिंग
credit- pixabay

WhatsApp New Feature का कैसे करें इस्तेमाल

ये नया ऑप्शन व्हाट्सऐप की सेटिंग मेन्यू में है. इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन हो. व्हाट्सऐप के मुताबिक, अगर आपके पास इंटरनेट का एक्सेस है, तो सर्च इंजन या सोशल मीडिया पर विश्वसनीय प्रॉक्सी सोर्स खोज सकते हैं.

https://twitter.com/WhatsApp/status/1611032641557434371?s=20&t=VdDCVZfNWOsoOi5poQFKFg

व्हाट्सऐप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हम स्वतंत्र रूप से और निजी तौर पर संवाद करने के आपके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. अब, जब व्हाट्सऐप से सीधे जुड़ना संभव नहीं है, तो आप वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स की तरफ से स्थापित सर्वर के जरिए दुनियाभर में जुड़े रह सकते हैं, जो स्वतंत्र रूप से संवाद करने में मदद करने के लिए समर्पित है.

एक अन्य ट्वीट में व्हाट्सऐप ने बताया कि अगर व्हाट्सऐप आपके देश में ब्लॉक हो गया है, तो आप जुड़े रहने के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ चैट कर सकते हैं. प्रॉक्सी के जरिए व्हाट्सऐप से कनेक्ट होने पर, पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Boult Airbass Z40: आ गया Voice Assistant वाला ईयरबड्स! वाटर रेसिस्टेंट के साथ मिलेगा टच कंट्रोल, जानें कीम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story