{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WhatsAp New Features: अब व्हाट्सऐप स्टेटस पर भेज सकेंगे वाइस नोट, जानें क्या हैं बड़े बदलाव

 

WhatsAp New Features:आज के समय में WhatsApp से ज्यादातर लोग जुड़े हैं. ये फास्टेस मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग लोग करते हैं. कंपनी हमेशा इसमें कोई ना कोई अपडेट देती रहती है जिससे लोग इसकी तरफ और अट्रैक्ट होते रहते हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक व्हाट्सऐप में कुछ नये फीचर जल्द ही जोड़े जा सकते हैं. WhatsAp New Features में क्या-क्या नया हो सकता है चलिए आपको बताते हैं.

क्या है WhatsAp New Features में अपडेट?

WhatsAp New Features में कई बातें सामने आई हैं. ऐसा बताया गया है कि व्हाट्सऐप में अब आप रिप्लाई के तौर पर टेक्स्ट के साथ वाइस नोट भी भेज सकेंगे. व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट्स में अब तक यूजर्स सिर्फ फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते थे लेकिन अब इसमे नया फीचर वाइस नोट स्टेटस पर लगा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस फीचर के आने के बाद 30 सेकेंड का वाइस नोट स्टेटस अपडेट डाला जा सकेगा.

Image Credit : Google

यह वाइस स्टेटस अपडेट्स यूजर्स उन लोगों के साथ शेयर किया जा सकेगा जिन्हें आप भेजना चाहते हैं. इसके लिए प्राइवेसी की सेटिंग में जाकर अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा WhatsAp New Features में जो नया आएगा वो ये कि स्क्रीन लॉक पर भी कुछ नया देखने को मिलेगा. इसके मुताबिक, जब भी यूजर्स ऐप खोलेंगे तो उन्हें पासवर्ड डालना होगा जिससे आपका व्हाट्सऐप सुरक्षित रह सके. उस ऐप को अब कोई दूसरा नहीं खोल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Parent Control in Phone: बच्चों में ऐसे लक्षण दिखते ही स्मार्टफोन में ऑन करें ये सेटिंग

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट