WhatsApp New Update: व्हाट्सएप बहुत जल्द एक नया फीचर टैबलेट यूजर्स के लिए पेश करने वाला है. इसमें आप एक साथ कई फीचर्स चैटिंग के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल ये अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने टैबलेट्स के लिए एंड्रॉयड बीटा पर स्प्लिट व्यू फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से आप वॉटसऐप पर एक ही विंडो में कई सारे चैट्स या अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को उनके टैबलेट पर एक साथ कई वॉट्सऐप विकल्प देखने में सक्षम करेगा.
पिछले कुछ सालों में लगातार अपने फीचर्स में सुधार कर रहा है. अब कंपनी ने टैबलेट्स के लिए एंड्रॉयड बीटा पर स्प्लिट व्यू फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. वॉट्सऐप के भारत में हजारों यूजर्स है, जो अलग-अलग जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड टैबलेट यूजर्स को ऐप के टैबलेट वर्जन पर स्प्लिट व्यू फीचर का इस्तेमाल करने देगा.

WhatsApp New Update में क्या नया है
जब यूजर ऐप के टैबलेट वर्जन पर चैट खोलते हैं तो आम तौर पर बातचीत (चैट) टैब पूरी स्क्रीन लेता है. किसी अन्य वॉट्सऐप कॉन्वर्सेशन को खोलने के लिए यूजर को चैट लिस्ट पर वापस जाना होगा और फिर चैट करना होगा. नया फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को मौजूदा बातचीत के दौरान अन्य चैट देखने की परमिशन देगा.
वॉट्सऐप पर स्प्लिट व्यू फीचर य को बातचीत के बीच जल्दी से स्विच करने देता है. इस नए फीचर के साथ यूजर अपने टैबलेट पर अन्य वॉट्सऐप फीचर्स का उपयोग करते समय आसानी से बातचीत कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड टैबलेट यूजर्स को ऐप के टैबलेट वर्जन पर स्प्लिट व्यू फीचर का इस्तेमाल करने देगा.
इसे भी पढ़ें: Holi Smart TV Offer: होली Flipkart स्पेशल सेल में पूरे 41 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा स्मार्ट टीवी, जानें खूबी