WhatsApp Premium: मैसेजिंग ऐप पर नए फीचर्स अब प्रीमियम वर्जन पर मिलेंगे, जानें कब लांच होगी सर्विस

 
WhatsApp Premium: मैसेजिंग ऐप पर नए फीचर्स अब प्रीमियम वर्जन पर मिलेंगे, जानें कब लांच होगी सर्विस

WhatsApp Premium: जल्द ही वाट्सअप अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐसी सर्विस लेकर आ रहा है जिससे लोगों को कई फायदे होंगे. WhatsApp ने अपनी Premium Subscription Service बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार, इस सेवा की टेस्टिंग चल रही है जिस कारण यह सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगी इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं बताई गई है. वाट्सअप की ये नई सेवा बिजनेस क्लास वाले लोगों के लिए काफी अच्छी रहेगी. इस सर्विस से आप अपने हिसाब से अपने कॉन्टेक्ट को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं.

बीटा यूजर्स को मिलेगी WhatsApp Premium सर्विस

वाट्सअप की नई सर्विस फिलहाल सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. बाकी यूजर्स के लिए बाद में ये सर्विस लांच होगी. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को व्यवसायों के अनुरूप बनाया जाएगा, जिसका अर्थ है कि अधिकांश भुगतान सुविधाएं औसत यूजर्स के लिए विशेष रूप से उपयोगी नहीं होंगी. कथित तौर पर Whatsapp के प्रीमियम अकाउंट यूजर्स को एक customisable कांटेक्ट लिंक मिलेगा, जिसे हर 3 महीने में एक बार बदला जा सकेगा. ये एक जबरदस्त सर्विस साबित होगी.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Premium: मैसेजिंग ऐप पर नए फीचर्स अब प्रीमियम वर्जन पर मिलेंगे, जानें कब लांच होगी सर्विस

WhatsApp Premium Subscription Service अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है. हालाँकि, यह सेवा अब बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. केवल व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम के सदस्य ही प्रीमियम मेनू का उपयोग कर सकेंगे, जिन्हें सभी अतिरिक्त सुविधाएं मिलेगी.

यह ग्राहकों के लिए फ़ोन नंबर टाइप करने के बजाय एक निश्चित व्यवसाय खोजने का एक आसान तरीका माना जाता है. टेलीग्राम में भी समान सुविधा है जहां यूजर्स दूसरों के साथ सीधा संपर्क करने के लिए एक लिंक शेयर कर सकते हैं.

पेड वर्जन में कितने डिवाइस होंगे कनेक्ट?

इस नई सर्विस में वाट्सअप का पेड वर्जन एक ही अकाउंट से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट करने की भी सुविधा देगा. इस तरह कर्मचारी अपने व्यवसाय खाते को कनेक्ट और मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें यूजर्स अधिकतम 32 प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Jio की 5G सर्विस का लाभ कब और कैसे उठा पाएंगे आप, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story