comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकWhatsapp पर कब रहता है सामने वाला ऑनलाइन, इस ट्रिक की मदद से लगाएं पता

Whatsapp पर कब रहता है सामने वाला ऑनलाइन, इस ट्रिक की मदद से लगाएं पता

Published Date:

Whatsapp Secret Trick: Whatsapp का इस्तेमाल आज कल हर इंसान करता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें कई सारे फीचर्स उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल कर आप बड़े आसाने से दूसरों से बातें करते हैं.अक्सर हम देखते हैं कि हमारा पार्टनर या दोस्त गुड नाइट बोलने के बाद भी ऑनलाइन रहता है. जिससे कई बार रिश्तों में दरार आ जाती है.आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर कितने समय ऑनलाइन रहता है और कितनी देर तक रहता है.

इस Whatsapp Secret Trick का करें प्रयोग

आप जिस मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं सबसे पहले आपको उस फोन में मोबाइल ट्रैकर डॉट कॉम (mobile-tracker-free.com/) खोलना है. ओपन होते ही आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है. उसके बाद आपको ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको एक-दो परमीशन्स को अलाउ करना होगा. उसके बाद आप ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको रीजन बताना होगा और परमीशन्स को अलाउ करना होगा.

WhatsApp Secret Trick

इसके बाद आपको इसी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना है. ध्यान रखें कि आपको उसी ईमेल आईडी से लॉगइन करना है जो सामने वाले के फोन पर किया था. उसके बाद फोन की सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी. वहां पता चल जाएगा कि वॉट्सएप पर सामने वाला कितनी बार ऑनलाइन हुआ और कितनी ऐप्स को ओपन किया.

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया ये कमाल का फीचर! अब स्टेटस में आई ऐसी खास चीज, जानें स्मार्टफोन में कैसे करेगी काम

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...