WhatsApp Security: क्या होता है कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड? कैसे हमारे मैसेज सिक्योर होते हैं, जानें डिटेल्स

 
WhatsApp Security: क्या होता है कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड? कैसे हमारे मैसेज सिक्योर होते हैं, जानें डिटेल्स

WhatsApp Security: ऑनलाइन मैसेज भेजना व्हाट्सएप पर आजकल बहुत ही कॉमन है. यूजर्स जब भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं तो कभी कभी एक QR कोड बनकर आता है जिसे सिक्योरिटी चेक कहते हैं. कई बार वॉट्सऐप चैट में पीले रंग से Security Code Change लिखा हुआ मिलता है. वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग कर रहे हैं. चैट में या ग्रुप पर कई बार ‘security change code’ का नोटिफिकेशन लिखा हुआ मिलता है. हर चैट के अलग-अलग कोड मिलाकर यह देखा जा सकता है कि चैट पर भेजे गए मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं.

सिक्योरिटी कोड दरअसल डिजिटल लॉक की वह चाबी है, जिसे सिर्फ आपके और मैसेज पाने वाले के बीच ही शेयर किया जाता है. कभी-कभी आपके और किसी यूज़र के बीच एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा कोड बदल भी सकते हैं. यह कोड ‘कॉन्टैक्ट डीटेल्स स्क्रीन’ पर QR कोड और 60 अंकों वाले नंबर के रूप में देखा जा सकता है. ये कोड हर चैट के लिए अलग होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Security कोड कब-कब आता है?

ऐसा तब होता है, जब आपने या आपके कॉन्टैक्ट ने व्हाट्सऐप फिर से इंस्टॉल किया हो या अपना फोन बदला हो या फिर किसी डिवाइस को पेयर किया हो या पेयर किए गए डिवाइस को हटाया हो. ऐसा होने पर आपको चैट में ‘Security Code change’ का मैसेज मिलता है. आपके और किसी दूसरे यूज़र के बीच होने वाली एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट का अपना सुरक्षा कोड होता है. इसका इस्तेमाल यह वेरिफ़ाई करने के लिए किया जाता है.

अगर आप चाहें तो सिक्योरिटी कोड चेंज के नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते हैं. एंड्राइड पर कैसे ऑफ करें. इसके लिए आपको व्हाट्सएप खोलना होगा, फिर उसके बाद अन्य ऑप्शन पर जाएं. फिर आपको सेटिंग्स पर टैप करना होगा. इसके बाद अकाउंट पर टैप करें और सिक्योरिटी नोटिफिकेशन पर टैप करें.

इसे भी पढ़ें: Vivo Y100: रंग बदलने वाले स्मार्टफोन ने मचा दी धूम, कमाल की है कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी, जानें कीमत

Tags

Share this story