comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकWhatsApp हुआ अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित, बिना कोड डाले नहीं कर पाएंगे लॉगिन

WhatsApp हुआ अब पहले से भी ज्यादा सुरक्षित, बिना कोड डाले नहीं कर पाएंगे लॉगिन

Published Date:

WhatsApp Security Code: आजकल हर कोई व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में प्राइवेसी का ख्याल रखना बेहद जरुरी है. कंपनी ने ये फीचर इसलिए निकाला है जिससे मल्टीपल डिवाइस में लॉग इन करने से अकाउंट फ्रॉड का शिकार न हो जाए. अब बिना कोड डाले दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सऐप नहीं खुलेगा.

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए ये फीचर लेकर आया है. कंपनी ने पिछले साल एक मल्टी-डिवाइस फीचर पेश किया था जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के बिना एक से अधिक डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति देता है. आइये जानते हैं व्हाट्सऐप का नया फीचर कैसा है.

WhatsApp Security Code का फीचर कैसे काम करता है

यह नया फीचर यूजर्स को 6 अंकों के कोड के साथ अपने व्हाट्सएप अकाउंट में सुरक्षित रूप से लॉग-इन करने की अनुमति देगा. जब आप दूसरे स्मार्टफोन पर अपना WhatsApp Login करेंगे तो आपके प्राइमरी स्मार्टफोन पर एक OTP आएगा. इस 6 अंकों के ओटीपी को डालने के बाद ही आप दूसरे स्मार्टफोन में अपना व्हाट्सएप खोल पाएंगे.

WhatsApp Security Feature
Credit – Pixabay

आप प्राथमिक डिवाइस पर प्राप्त 6 अंकों के लॉग-इन कोड को दर्ज करते हैं, वैसे ही आप दूसरे डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप एक्सेस कर पाएंगे. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. व्हाट्सएप ने हाल ही में Android यूजर्स के लिए बीटा अपडेट में कंपेनियन मोड को रोलआउट किया है. इस फीचर के आने से अब आपको सिक्योरिटी की टेंशन नहीं होगी. अब जब तक आप कोड नहीं डालेंगे तब तक कोई दूसरा शख्स इसे एक्सेस नहीं कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Electricity Saver Device: बिजली का बिल कम करना है तो लगा लें ये डिवाइस, गीजर और हीटर चलेंगे भनाभन! जानें कीमत

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...