WhatsApp Security Tips: आपकी चैट पर है हैकर्स की नजर! फटाफट अपनाएं ये टिप्स

 
WhatsApp Security Tips: आपकी चैट पर है हैकर्स की नजर! फटाफट अपनाएं ये टिप्स

WhatsApp Security Tips: आज का समय व्हाट्सएप का है लगभग हर दूसरे इंसान के मोबाइल में  व्हाट्सएप होता ही है. व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है.

यह यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें कोई ना कोई अपडेट लेकर आते हैं. मगर आजकल होने वाले स्कैम और हैकर्स के अटैक के कारण अब  व्हाट्सएप भी सुरक्षित नहीं है. ऐप अब गंभीर सुरक्षा बग और कमजोरियों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. भारतीय सुरक्षा नोडल एजेंसी CERT-In ने एक उच्च-सुरक्षा को लेकर एलर्ट जारी किया है. इसमें यूजर्स को वॉर्निंग देता है. 

WhatsApp Security Tips: आपकी चैट पर है हैकर्स की नजर! फटाफट अपनाएं ये टिप्स

व्हाट्सएप और सीईआरटी-इन ने जानकारी शेयर की है जिसमें यह बग v2.22.16.12 से पहले एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन प्रभावित कर देता है. इसलिए आपको WhatsApp Security Tips के बारे में जानकर अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रख सकते हैं.

क्या है WhatsApp Security Tips?

सीवीई -2022-36934 के तौर पर डब किया गया: इंटीजर ओवरफ्लो बगऔर सीवीई-2022-27492: इंटीजर अंडरफ्लो बग हमलावरों को एंड्रॉयड और आईएस डिवाइस दोनों पर मनमाने ढंग से मदद कर सकता है. साइबर स्पेस न्यूज रिपोर्ट ने हैकर्स की इन कमजोरियों का फायदा उठाने वालों की लिस्ट बनाई है. उन्होंने बताया है कि अवैध गतिविधियों को अंजाम दे सकता है. इसमें मैलवेयर लॉन्च करना, संवेदनशील डेटा चोरी करना, यूजर की गतिविधियों नजर रखता है और पूरे डिवाइस को हैक करना होता है. इसके लिए अगर आपको सुरक्षित रखना है तो चीजों को सही तरीके से करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

व्हाट्सएप इन कमजोरियों के लिए काफी पुराना है. यह एप्लीकेशन के लेटेस्ट वर्जन्स के साथ पैच रोल को आउट कर देता है. इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने के लिए ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना चाहिए. इससे आपको सुरक्षा मिल सकती है. इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप को टाइम टू टाइम अपडेट करते रहें. इसके अलावा सिक्योरिटी को आप हमेशा बदलते रहें.

इसे भी पढ़ें: ZTE Axon 30S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जानें इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story