WhatsApp Smart Tips: व्हाट्सऐप बेहतरीन मैसेजिंग एप्लीकेशन है. इसका उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं और इसी पर लोग ज्यादातर बातें करते हैं. ऐसे में अगर कुछ लोग आपको पसंद नहीं आते तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. मगर जिन्हें आप ब्लॉक करते हैं उन्हें हमेशा पता चल जाता है लेकिन अब WhatsApp Smart Tips आ गया है जिसके बाद ब्लॉक होने वाले इंसान को पता नहीं चलेगा. चलिए बताते हैं क्या हैं ये टिप्स?
क्या हैं WhatsApp Smart Tips?
व्हाट्सऐप में Archive का एक फीचर होता है जिसमें व्यक्ति का मैसेज आने पर व्यक्ति को एलर्ट मैसेज मिलता था अब कंपनी ने इस फीचर को अपडेट कर दिया है. नए अपडेट हुए व्हाट्सऐप पर कॉन्टैक्ट नबर को Archive करेंगे. उसकी चैट साइलैंट हो जाएगी. अब नए अपडेट के मुताबिक, ऐसे कॉन्टैक्ट नंबर से मैसेज करने पर एलर्ट नहीं आएगा. चलिए बताएं कैसे?

- अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को खोलें जिस भी कॉन्टैक्ट को आप Archive करना चाहते हैं उसपर लॉन्ग प्रेस कर दें.
- फोन की स्क्रीन पर राइट कॉर्नर में तीन डॉट मिलेंगे. इसपर क्लिक करके आपको Archive विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें. अब कॉन्टैक्ट नंबर से आने वाले मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं दिखाई देगा.
- भविष्य में अगर वो व्यक्ति के मैसेज का एलर्ट पाना चाहते हैं तो उसी प्रोसेस को फॉलो करके उन्हें अनब्लॉक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: pTron Neckband Price: दमदार साउंड के साथ मार्केट में आया कम कीमत में नेकबैंड, जानें फीचर्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट